Skip to content

Free Video Call कैसे करें ? बिना internet के

अगर मै आपसे पुछु की आप Free Video Call बात किये है तो आपका जवाब होगा हाँ, लेकिन मै ये पुछु की आप बिना Internet Free Video Call बात किये है तो सायद आपका जवाब होगा नही और 99% लोगो का जवाब भी यही होगा की हमें नहीं पता. तो चलिए आपको बताते है की free video call कैसे करें (free video call kaise karen).

Free Video Call कैसे करें

Free Video Call कैसे करें इसके लिए बहुत सारे तरीके है जैसे Android App, Facebook, Whatsapp लेकिन ये सभी internet से चलते है. बिना internet के आप free video call नहीं कर सकते है. क्यों की ये सभी एक application है और video call के लिए internet जरुरी है.

लेकिन जैसा की आपने Title में पढ़ा की free video call कैसे करें बिना internet के. अगर आपको अभी भी ऐसा लगाता है की बिना internet के फ्री video call नही जा सकता है तो आप गलत है. इस लेख को पूरा पढ़े इसके बाद आप free में video call कर सकते है और वो भी बिना Internet के.

free video call kaise karen
free video call कैसे करें

अगर आपके पास Telecommunications company Jio का sim card है या आप jio उपभोक्ता है तो आप free video calling का आनंद ले सकते है. और वो भी बिना किसी internet या Wi-Fi Connection के बिल्कुल free में.

Jio to Jio Free Video Call कैसे करें

ये फीचर केवल अभी jio उपभोक्ताओ के लिए उपलब्ध है. अगर आप भी jio sim card का इस्तेमाल करते है तो आप अपने smartphone से किसी भी दुसरे smartphone पे विडियो कॉल कर सकते है. उसके लिए आपको कुछ Step को follow करना होगा.

Step 1. सबसे पहले अपने Android फ़ोन में Default Dialler को open करे और jio का कोई भी फ़ोन नंबर Dial करे उदाहरण के लिए मेरा jio का फ़ोन नंबर +9139****89 है मै अपने दुसरे jio नंबर पे पे call कर रहा हु.

free video call kaise karen
jio to jio free video call

जैसा की आप ऊपर दिख रहे तस्वीर में साफ-साफ देख सकते है. पहला smartphone जिसमे jio का sim card नही है इसलिए call करते समय video का बटन नहीं दिख रहा है. और दुसरे smartphone में jio का sim card है और उसमे video का बटन दिख रहा है.

अगर आप video के बटन पे क्लिक करते है तो आप जिसको call कर रहे है उससे आप बिना किसी इटरनेट के आसानी से video call बात कर सकते है. इस दौरान आप video से audio तथा audio से video में जा सकते है इसके साथ ही video call के दौरान आप किसी और jio नंबर पे Conference calling (कांफ्रेंस) नहीं कर पाएंगे.

Note: ध्यान दे बिना internet के free video call केवल jio से jio ही किया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे.

किस स्थिती में आप video call नहीं कर सकते

1. जैसा की आपको पता चल गया होगा की बिना jio sim card के आप free call नहीं कर सकते लेकिन अगर आपने पास jio sim है और आपका phone VoLTE नहीं है या jio sim पर बंद है उस स्थिती में आप बिना internet के video call नहीं कर पाएंगे.

2. इसके आलावा अगर आपका phone या smartphone VoLTE सपोर्ट नहीं करता और आप audio तथा video call के लिए jio app का इस्तेमाल करते है तब भी आप free video call का आनंद नहीं ले पाएंगे.

3. अगर आप Jio voice app का इस्तेमाल करके video और ऑडियो call करते है तो आप internet बंद करके audio तथा video call संभव नहीं कर सकते क्युकी यह एक application है और बिना internet के यह offline हो जायेगा और काम करना बंद कर देगा.

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में मैंने आपको बताया की free video call कैसे करें अगर आप भी jio का sim card इस्तेमाल में लेते है तो आप कैसे बिना किसी internet connection के free video call कैसे कर सकते है. और उम्मीद है की आप Jio से Jio free video का आनंद ले रहे होंगे.
अगर आपको यह लेख अच्छी लगी हो अपने दोस्तों के साथ share करने उन्हें भी इस जानकारी free video call कैसे करें से अवगत कराए धन्यबाद.

2 thoughts on “Free Video Call कैसे करें ? बिना internet के”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *