Skip to content

MediaFire kya hai iska istemal kaise kare puri jankari hind me!

MediaFire Kya Hai

MediaFire – का नाम लगभग आप सभी ने जरुर सुना होगा. की Mediafire kya hai  अगर नहीं सुना तो जानकारी के लिए आपको बता दे की ये एक प्रकार का online storage है. जो free में user को online storage provide कराता है.

इसका सबसे ज्यादा उपयोग online backup लेने के लिए किया जाता है. इसी लिए इसे online backup provider कंपनी भी कहते है. इस service की मदत से user अपने computer का backup online storage में ले सकते है.

MediaFire को October 20, 2006 को सुरु किया गया था. तब से ये online मार्केट में है. इसकी सबसे खास बात तो ये है की हम upload किये हुवे file का link send करके download करा सकते है.

इसके Founder मालिक का नाम Derek Labian, Tom Langridge है. MediaFire का mobile और desktop के लिए software भी आते है. जिन्हें आप कही से अपने smartphone या laptop से access  कर सकते है. MediaFire 3 plans है.

mediafire kya hai

Basic plan 

MediaFire का ये एक free service सेवा है. इसका प्रोयोग हम अपने files, deta इत्यादि को online save करने के लिए कर सकते है. इसमें केवल 10Gb storage उपयोग के लिए मिलते है. अगर आप इसे बढ़ाना चाहते है तो आपको paid service लाइन पड़ेगा.

Pro plan 

MediaFire के इस plan में बेसिक plan के मुकाबले ज्यादा storage मिलते है इसमें 1 TB (1000 GB)  डेटा storage मिलती है. लेकिन ये free में तो बिलकुल नहीं मिलता है इसके लिए MediaFire पे चल रहे ऑफर को देखते हुवे कुछ डोलर ($)paid करने पड़ेंगे

Note – इसमें कोई भी file का size 20 Gb से ज्यादा नही होना चाहिए. अगर आप ज्यादा upload करते है तो upload नही होगा. और ये add free होते है.

Business plan

MediaFire का ये सबसे बड़ा और थोडा महंगा plan है. लेकिन बिज़नस का मतलब होता है कुछ बड़ा इस plan में 1TB से लेकर 100 TB तक का storage select कर सकते है और इसके अनुसार आपसे चार्ज किया जायेगा. इसमें सभी plan से ज्यादा feature है.

MediaFire Ka Account Kaise Banaye

Account बनाए के लिए mediafire के websiteपे जाकर signup के बटन पे क्लिक करे. और basic plan को select करके Get Started पे क्लिक करे और अपना सारा डेटा जैसे Name, email, password को भरे और Cerate Account पे क्लिक करे.

mediafire kya hai

आपके द्वारा दिए गए email में आये हुवे email को वेरीफाई करे करने के बाद आप mediafire को access कर पाएंगे और अपना file इसपे upload कर पाएंगे. इसे अपने दोस्तों के साथ share भी कर सकते है.

किसी भी प्रकार के अन्य जानकारी या सवाल के लिए comment जरुर करे.

MediaFire kya hai

4 thoughts on “MediaFire kya hai iska istemal kaise kare puri jankari hind me!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *