Home » Mix » Wix.com kya hai wix.com pe free website kaise banye puri jankari hindi me

Wix.com kya hai wix.com pe free website kaise banye puri jankari hindi me

Rate this post

Wix.com kya hai

wix के बारे में लगभग कुछ लोग ही जानते है. wix.com kya hai ये क्या काम करता है. जानकारी के लिए आपको बता दे अगर आप website बनाना चाहते है या बनाने का plan कर रहे है तो plz पूरा पढियेगा. ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

यह एक इजरायली क्लाउड-आधारित वेब डेवलपमेंट प्लेटफ़ॉर्म है. इसे पहली बार इज़रायली कंपनी ने Wix नाम से विकसित था और ये तभी से लोकप्रिय बन गया. ये एक प्रकार का होस्टिंग भी है.

इसका उपयोग करके user online ड्रैग एंड ड्रॉप टूल्स के उपयोग के माध्यम से एक simpal website बना सकता है. और इसे बहुत ही कम समय में पूरा किया जा सकता है.

Wix को 2006 में Avishai Abrahami, Nadav Abrahami, Giora Kaplan द्वारा किया गया था. जो की पुरे Worldwide में चलता है.

Wix kam kaise karta hai

अगर हमें wix को काम में लेना है तो हम केवल एक ही प्रकार से ले सकते है. जो है website डेवलपमेंट के लिए wix का use करने एक website बना सकते है. ये एक Hosting के रूप में काम करती है.

तथा ये domain भी sell करती है. अगर हमें website बनाना हो तो हम wix का free और premium service का use कर सकते है.

wix kya hai

Free plan

आप सबको एक पता है free में कुछ नहीं मिलने वाला. लेकिन wix पे केवल simpal website बना सकते है. इसमें ज्यादा feature नहींPremium service में मिलते है. इसका इस्तेमाल केवल कुछ समय के लिए कर सकते है. इस plan को हम केवल टेस्टिंग के लिए ले सकते है.

ये Advertising free नहीं है इसमें केवल wix वालो का ही add दिखाए जायंगे क्यों की ये free plan तो add ही उनका income sorce होगा.

Premium plan

ये plan wix.com की सबसे बड़ी plan है. इसमें वो सभी feature मिलेंगे जो की दुसरे होस्टिंग provider देते है. जैसे

  • Unlimited Bandwidth
  • 10GB Storage
  • Connect Your Domain
  • 1 Year Free Domain
  • Remove Wix Ads
  • Customized Favicon
  • Premium Support
  • Online Store

ये कुछ feature है जो अन्य सभी होस्टिंग provider अपने user को देती है. लेकिन wix की सबसे बड़ी बात तो ये है की इसका चार्ज थोडा ज्यादा होगा.  लेकिन ये क्लाउड होस्टिंग देता है. और साथ में एक free Domain भी मिलाता है.

Premium plan में किसी भी प्रकार के Advertising (Add) नहीं  दिखाये जायेंगे. online storage  के मदत से website का backup ले सकते है. जो की बिलकुल free होता है.

इसमें आप website को अपने तरीके से customize कर सकते है. और साथ ही प्रीमियम support ले सकते है.

Read More 

Wix पे website कैसे बनाये

Website बनाए के लिए सबसे पहले wix.com पे जाना होगा और अपने email के माध्यम से एक account create करना होगा. और अपना डेटा भरना होगा तब जाके आप wix को access कर पाएंगे.

Account बनाने के लिए step by step follow करे.

process complate होने के बाद आप Theme select करे और done पे क्लिक करे अब website को online search करके देख सकते है.

किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए comment जरुर करे.

Leave a Comment