Truecaller Se Name Kaise Hataye | ट्रूकॉलर से नंबर कैसे हटाये New Trick 2022

Share

अगर आप भी चाहते है की Truecaller Se Name Kaise Hataye या Truecaller Se Name Kaise Delete करे तो यह लेख आपके लिए है. बहुत सारे लोगो का सवाल यही होता है की ट्रूकॉलर से अपना नाम और मोबाइल नंबर कैसे डिलीट करें. Truecaller से जुड़े सभी सवालो के जवाब जानने के लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े.

Truecaller एक service प्रोवाइडर है जो Mobile Number के माध्यम से owner का नाम बता देता है इसकी सटीकता 100% नही होती है. इसमें कुछ नाम सही तथा कुछ गलत होते है गलत इस लिए होते है की ये नाम किसी दुसरे owner द्वारा suggest क्या गया होता है.

अगर आपने कभी अनुभव किया होगा तो आपको पता होगा की Truecaller कुछ नाम को बिल्कुल सही दिखाता है अगर आपके साथ भी यही है की Truecaller आपके नाम को बिल्कुल सही दिखाता है तो आप इसे बदल सकते अथवा डिलीट कर सकते है.

अगर आपके मन में भी यही ख़याल आ रहा है की Truecaller Se Name Kaise Hataye तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े फिर आप अपने भी नंबर को Truecaller se delete कर सकते है.

सुरु करने से पहले हम थोडा इस app Truecaller के बारे में जन लेते है इससे हमें समझने में आसानी होगी. Truecaller को 1 July 2009 को लॉन्च किया गया था इसको बनाने वाली कम्पनी का नाम True Software Scandinavia है यह app Android तथा iOS दोनों के लिए मोजूद है. इस app को गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से ज्यादा बार इनस्टॉल किया जा चूका है.

Truecaller Se Name Kaise Hataye या डिलीट करें

Truecaller Se Name Kaise Hataye
Truecaller Se Name Kaise Hataye

ट्रूकॉलर से नाम कैसे डिलीट करें या ट्रूकॉलर से नाम कैसे हटाये इस काम को करने के लिए हमारे पास दो तरीके है अगर सीधी भाषा में कहे तो हम 2 स्टेप की मदत से Truecaller Se Name Delete कर सकते है इसके बाद हमारा मोबाइल नंबर सर्च करने पे दिखाए नही देगा.

  • सबसे पहले अपना Truecaller ID deactivate करना है.
  • फिर अपना नंबर Truecaller से Unlist करना है.

चलिए इन दोनों स्टेप को विस्तार से जानते है की true caller से अपना नाम और number कैसे डिलीट करें.

Truecaller ID deactivate कैसे करें

सबसे पहले अपने Mobile में Truecaller app ओपन करना है उसके बाद बाई तरफ दिख रहे मेनू पर क्लिक करें और निचे दिख रहे Setting के बटन पे क्लिक करना है इसे निचे दिए फोटो में देख सकते है.

अब आपको Privacy Center का आप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना है इसे आप निचे दिए फोटो में देख सकते है.

Privacy Center पे क्लिक करने के बाद Deactivate का आप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना है इसे निचे दिए फोटो में देख सकते है.

अब आप सबसे आखरी स्टेप में है अब आप तैयार है अपना Truecaller ID डिलीट करने के लिए अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से लिखा हुआ दिखेगा बी By deactivating your account, your data will be deleted. Do you wish to contunue? और यहाँ No तथा YES का बटन देखने को मिलेगा YES के बटन पे क्लिक करके Truecaller account को डिलीट कर लेना है.

ये था पहला तरीका जिसकी मदत से हम अपना Truecaller से नाम और नंबर दोनों डिलीट कर सकते है इस process को होने में 24 घंटे का समय लग सकता है.

हमें जाना की app के माध्यम से Truecaller Se Name Kaise Hataye या Truecaller Se Name Kaise Delete karte hai

Truecaller से नंबर Unlist कैसे करें

यह तरीके किसी app पे नहीं बल्कि वेबपेज के माध्यम से होगा चलिए जानते है इसका पूरा प्रोसेस.

  • सबसे पहले आपको Truecaller Unlist Phone Number गूगल पे सर्च करना है.
  • अब एक वेबपेज खुलेगा इसमें हम अपना वह मोबाइल नंबर डालना है जिस हम Truecaller से हटाना है या डिलीट करना है.
  • उसके बाद मोबाइल नंबर का आप्शन दिखेगा उसमे हमें अपना मोबाइल नंबर डालना है.
  • अब हमें I’m not robot वाले बॉक्स पे ट्रिक करके Unlist Phone Number पे क्लिक करना है.

इसे लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल किसी भी डिवाइस से कर सकते है Truecaller Se Name Unlist करने के लिए Unlist Phone Number पे क्लिक करें.

निचे दिए फोटो में आप देख सकते है की कैसे अपना फ़ोन नंबर डालते है तथा वेरीफाई करके unlist करते है.

Truecaller Se Name Kaise Hataye

Unlist के बटन पे क्लिक करने के बाद एक मेसेज आता है को कुछ इस प्रकार होता है Are you sure you want to unlist your phone number? This means you can no longer the app. इसे निचे दिए फोटो में देख सकते है.

Truecaller Se Name Kaise Hataye

ये भी पढ़े –

Truecaller से जुड़े सवाल तथा उसके जवाब

क्या Truecaller से नाम डिलीट करना संभव है?

हाँ Truecaller से नाम डिलीट करना संभव है इसको करने के लिए एंड्राइड app तथा ऑनलाइन वेबपेज का उपयोग कर सकते है.

क्या मोबाइल से Truecaller पे मौजूदा नाम और नंबर डिलीट कर सकते है?

हाँ Truecaller से Number भी डिलीट कर सकते है इसके लिए भी एंड्राइड app तथा ऑनलाइन वेबपेज का उपयोग कर सकते है.

क्या Truecaller को अपने फ़ोन से डिलीट करने से नाम और नंबर डिलीट हो जायेगा?

नही अगर आपने फ़ोन से Truecaller डिलीट करते है तो आपना नाम और नंबर Truecaller से डिलीट नही होगा.

Conclustio निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने यह सिखा की Truecaller Se Name Kaise Hataye या Truecaller Se Number Kaise Delete Karte Hai

उम्मीद करता हु यह लेख आपको पसंद आया होगा, अगर इस लेख से आपको कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और उन्हें भी बताये की ट्रूकॉलर से नाम कैसे डिलीट करें या ट्रूकॉलर से नाम कैसे हटाये

इस लेख के बारे में अगर कोई सवाल पूछना चाहते हो या कोई सुझाव देना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपके एक कमेंट से हमें कुछ नया सिखने का मौका मिलेगा.

Vishal Gupta
Vishal Guptahttps://imbeginner.in/
Vishal Gupta इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो Digital Marketing, Blogging, Make Money Online, से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Read more

Local News