Skip to content

Free Message Kaise Bheje इन्टरनेट से Private Number से SMS करें 2022-23

Free Message Kaise Bheje मेसेज या SMS भेजने का एक ऐसा तरीका जिसमे फ्री में कही भी किसी को भी SMS भेज सकते है और वह भी प्राइवेट नंबर या किसी कंपनी के नाम से.

FREE SMS Kaise Bheje | इंटरनेट से फ्री एसएमएस कैसे भेजे | अनलिमिटेड फ्री मैसेज भेजने का तरीका | Tell Me How can I send free SMS online.

Facebook तथा Whatsapp के आने से पहले हम सभी लोग एक दुसरे से बात SMS (Message) से किया करते थे. लेकिन आज के समय में टेक्नोलॉजी के चलते हम सभी लोग Facebook तथा Whatsapp का उपयोग करने लगे है.

लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है की हमें SMS की आवश्यकता पड़ती है. इस स्थिति में हम Free Message Kaise Bhej सकते है आज के इस लेख में हम वही जानने वाले है.

चलिए जानते है की केवल एक smartphone या laptop की मदत से इन्टरनेट का उपयोग करके फ्री मेसेज कैसे भेज सकते है.

Free Message Kaise Bheje | International sms kaise bheje

Free Message Kaise Bheje

हम सभी लोग जानते है की SMS (Message) करने के लिए हमारे smartphone में Sim card का होना बहुत ही जरुरी है. इसके बिना हम कही भी किसी को भी sms नहीं कर सकते है. सिमकार्ड के साथ ही उसमे रिचार्ज भी होना चाहिए तभी हम किसी को SMS कर सकते है.

क्या हो अगर हम केवल एक मोबाइल (smartphone) से बिना sim card डाले किसी को SMS कर पाए, आप भी सोच रहे होंगे की ये कैसा मजाक है. लेकिन ये कोई मजाक नहीं है आज हम ऐसे तरीके जानने वाले है जिससे किसी को फ्री में मेसेज भेज सकते है.

Free मेसेज भेजने किये हम 3 वेबसाइट के बारे जानेंगे यह बेहतरीन वेबसाइट जिससे आप फ्री में SMS भेज सकते है.

इसे भी पढ़े:

AFreesms GlobFoneSendsmsnow

AFreesms से फ्री SMS कैसे भेजें

AFreesms से Free Message Kaise Bheje – यह वेबसाइट सबसे पहले नंबर पर है इस वेबसाइट की मदत से किसी भी देश में फ्री में SMS कर सकते है और वह भी बिल्कुल फ्री में है. हम कुछ स्टेप्स की मदत से कही भी फ्री में sms कर भेज सकते है.

फ्री मेसेज भेजने के लिए अपने smartphone या laptop, computer में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे और Afreesms लिख कर सर्च करें और पहली वेबसाइट को खोले इसके बाद Send Free SMS पे क्लिक करें.

  • सबसे पहले Country का चयन करे.
  • अब वह नंबर डाले जिसे आप SMS करना चाहते है.
  • अब आप अपना SMS लिख सकते है.
  • 1 sms 160 Characters की होगी.
  • अब आखरी में Verification कोड डाले और Send पे क्लिक करें.
  • निचे दिए बटन पे क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पे जा सकते है.

GlobFone से फ्री SMS कैसे भेजें

GlobFone से Free Message Kaise Bheje – यह वेबसाइट दुसरे नंबर पर है इस वेबसाइट की मदत से किसी भी देश में फ्री में SMS कर सकते है और वह भी बिल्कुल फ्री में है. हम कुछ स्टेप्स की मदत से कही भी किसी भी देश में फ्री sms कर भेज सकते है.

Globfone वेबसाइट की मदत से sms भेजने के लिए अपने smartphone, laptop या computer में किसी भी ब्राउज़र में Globfone लिख कर सर्च करे और Send Text के बटन पे क्लिक करें. चलिए कुछ स्टेप्स की मदत से जानते है की Free Message Kaise Bheje.

  • सबसे पहले उसका नाम या फ़ोन नंबर लिखे जिसे फ्री sms भेजना चाहते है.
  • अब country का चयन करें जिस country के नंबर पे call करना चाहते है.
  • अब वह नंबर लिखे जिस नंबर पे फ्री sms भेजना है.
  • अब Next के बटन पे क्लिक करें.
  • वह मेसेज लिखे जो भेजना चाहते है, sms 145 Charecter तक होना चाहिए तभी आप फ्री sms भेज सकते है.
  • आखरी में Captcha को trick करके Next के बटन पे क्लिक करें.
  • अब आपके द्वारा दिए गये नंबर पे सफलतापूर्वक sms send कर दिया जायेगा.

Sendsmsnow से फ्री SMS कैसे भेजें

Sendsmsnow से Free Message Kaise Bheje – यह वेबसाइट तीसरे नंबर पर है इस वेबसाइट की मदत से किसी भी देश में फ्री में मेसेज भेज सकते है और वह भी बिल्कुल फ्री में. हम कुछ स्टेप्स की मदत से कही भी किसी भी देश में फ्री sms कर भेज सकते है.

सबसे पहले आप अपने फ़ोन या laptop, computer के किसी ब्राउज़र में Sendsmsnow लिख कर सर्च करें और पहली वेबसाइट को खोले, यहाँ कुछ आप्शन दिखेंगे जिसकी मदत से फ्री sms भेज पाएंगे तो चलिए जानते की sendsmsnow की मदत से फ्री sms कैसे भेजें.

  • सबसे पहले country का चयन करें.
  • अब मोबाइल नंबर का चयन करे जिसे आप sms भेजना चाहते है.
  • अब अपना सन्देश लिखे जिसे आप भेजना चाहते है यह 130 Charecter तक होना चाहिए तभी आप फ्री sms भेज सकते है.
  • निचे दिए बटन पे क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पे जा सकते है.

क्या फ्री sms भेजना संभव है?

जी हाँ, फ्री sms भेजना संभव है इसके लिए आपके पास smartphone या laptop होना चाहिए तब आप AFreesms, GlobFone, Sendsmsnow की मदत से फी में sms भेज सकते है.

क्या फ्री sms भेजना सुरक्षित है?

हाँ फ्री sms भेजना बिल्कुल सुरक्षित है. वह इसलिए क्युकी फ्री sms भेजने के लिए हम किसी app का उपयोग नहीं करेंगे. किसी वेबसाइट पर केवल अपना मोबाइल नंबर देने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हो सकता है.

क्या फ्री में इंटरनेशनल sms भेज सकते है?

हाँ फ्री में इंटरनेशनल sms भी भेज सकते है. इसके लिए sms भेजने समय हमें country का चुनाव सही से करना होगा तभी हम इंटरनेशनल sms भेज सकते है.

Conclustio निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने यह सिखा की Free Message Kaise Bheje , International sms kaise bheje या unknown number se message kaise bheje, Private Number से SMS करें.

उम्मीद करता हु यह लेख आपको पसंद आया होगा अगर इस लेख से आपको कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और उन्हें भी बताये की फ्री sms कैसे भेजते है.

इस लेख के बारे में अगर कोई सवाल पूछना चाहते हो या कोई सुझाव देना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपके एक कमेंट से हमें कुछ नया सिखने का मौका मिलेगा.

2 thoughts on “Free Message Kaise Bheje इन्टरनेट से Private Number से SMS करें 2022-23”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *