Skip to content

GB Whatsapp क्या है तथा GB Whatsapp कैसे डाउनलोड करें Latest Update 2022

GB Whatsapp क्या है तथा GB Whatsapp कैसे डाउनलोड करें – हम सभी लोग Social Media का उपयोग करते है जिसमे Whatsapp सबसे पहले नंबर पर है इसका इस्तेमाल हम Chatting, Audio, Video, Photos तथा Location शेयर करने के लिए करते हैं.

लेकिन अगर हम whatsapp को कुछ एडवांस फीचर के साथ साथ उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए GB Whatsapp एक बढ़िया आप्शन हो सकता है.

अगर हम ऑफिसियल whatsapp का उपयोग करते है तो उसमे एक साथ 30 फोटो से ज्यादा फोटो नहीं भेज सकते है. एक साथ केवल 5 लोगो को मेसेज फॉरवर्ड कर सकते है इसके अलावा अगर कोई हमें ब्लाक किया है तो हम उसका DP नही देख सकते इत्यादि.

अगर हम GB Whatsapp का उपयोग करते है तो एडवांस फीचर का उपयोग कर सकते है. अगर आप भी चाहते है की GB Whatsapp के सभी फीचर का उपयोग करें तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े.

GB Whatsapp क्या है

GB Whatsapp क्या है
GB Whatsapp क्या है

GB Whatsapp ऑफिसियल whatsapp का Mod App है जिसे रिष्ठ XDA सदस्य द्वारा बनाया गया था जिसे Has 007 के नाम से जाना जाता है. ऑफिसियल app को संशोधित करके GB whatsapp बनाया जाता है जिससे ज्यादा से ज्यादा फीचर मिल पाता है.

GB whatsapp प्लस whatsapp का एक नया वेर्जन है इसे प्लस whatsapp को आधारिक रूप से बंद किये जाने के बाद सुरु किया गया. और इसे समय-समय पर अपडेट किया जाता है जिससे यूजर को कोई परेशानी न हो.

जीबी whatsapp को कुछ इस तरह से Mod किया गया है की, इसे अपने तरीके से कस्टमाइज कर सकते है. जैसे – कालिंग स्क्रीन बदलना, नया थीम लगाना, एक साथ में 30 से ज्यादा फोटो शेयर करना इत्यादि सभी प्रकार से कस्टमाइज कर सकते है.

NameGBWhatsApp
Latest Version8.95
App Size51 MB
Require Android4.3 से ऊपर
Last Update1 day ago
Rating4.4/5
Advance फीचरYes

GB Whatsapp क्यों चुनना चाहिए ? GB Whatsapp फीचर

यह एक ऐसा प्रश्न है जिसे बहुत लोग पूछ रहे है और जानना भी चाहते है की GB को ही क्यों चुने क्युकी अभी लोग ऑफिसियल whatsapp का उपयोग करते है. ऐसे में GB wahtsapp का इस्तेमाल क्यों करें, तो चलिए जानते है की हमें GB whatsapp का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए.

GB whatsapp क्या है तथा GB whatsapp को क्यों चुने – इसका जवाब बिल्कुल आसान है क्यों की हम सभी लोग किसी नये app का इस्तेमाल तभी करते है जब उसमे कोई नया फीचर मौजूद होता है. GB whatsapp में भी नार्मल wahtsapp से ज्यादा फीचर मौजूद है इसी वजह से हम लोग gb whatsapp का उपयोग कर सकते है.

GB whatsapp का इस्तेमाल क्यों करें इस सवाल का जवाब कुछ पॉइंट्स के माध्यम से जाते है जो कुछ इस प्रकार है.

  • हम किसी को मेसेज भेजने का समय निर्धारित कर सकते है निर्धारित किये समय पर मेसेज अपने आप send हो जायेगा.
  • Auto Reply का फीचर चालू करके किसी भी मेसेज का रिप्लाई आटोमेटिक सेट कर सकते है.
  • किसी भी यूजर का प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड कर सकते है.
  • किसी भी स्टोरी अथवा स्टेटस को डाउनलोड तथा शेयर कर सकते है.
  • किसी भी यूजर के का “Caption” को कॉपी कर सकते है.
  • Online/Offline Dot इसकी मदत से हम यह देख सकते है की कौन यूजर ऑनलाइन है अथवा ऑफलाइन.
  • एक बार में 250 लोगो तक मेसेज को फॉरवर्ड कर सकते है.
  • Airplane Mode – इसको चालू करके चैटिंग मेसेज का send/receive को बंद कर सकते है.
  • Dark Theme उपलब्ध है.
  • Freeze last seen – इसकी मदत से 2 दिन अथवा 4 दिन पिछला last seen दिखा सके है.
  • Group का आप्शन अलग दिया गया है.
  • बड़ी फ़ाइलें भेजें जिन्हें ऑफिसियल WhatsApp ऐप अनुमति देता है.

यह थे कुछ मुख्य फीचर जिसकी वजह से हमे भी GB whatsapp का इस्तेमाल करना चाहिए, हमने जाना की GB whatsapp क्या है तथा GB whatsapp के फीचर क्या-क्या है चलिए अब जानते है की GB whatsapp का उपयोग करना सही है या गलत.

क्या जीबी व्हाट्सएप उपयोग करना सुरक्षित है

GB Whatsapp क्या है

GB व्हाट्सएप का उपयोग करने से पहले हमें यह जानना बहुत ही जरुरी है की क्या जीबी व्हाट्सएप का उपयोग करना सही रहेगा या गलत क्युकी जीबी व्हाट्सएप whatsapp का ऑफिसियल app नहीं है यह एक Mod app है, तो चलिए जानते है की क्या हमे GB whatsapp का उपयोग करना चाहिए या नहीं.

अगर आप अपने सिक्यूरिटी और प्राइवेसी को लेकर काफी सीरियस है और आप नहीं चाहते की आपसे जुडी कोई डाटा लीक हो तो आपको GB wahtsapp का उपयोग नहीं करना चाहिए, चलिए इसे कुछ उदाहरण के माध्यम से समझते है.

क्या आपने कभी सोचा है की GB whatsapp प्ले स्टोर पर क्यों नहीं है. Google इसे प्ले स्टोर पर डालने की अनुमति क्यों नहीं देता है

क्योंकि यह play store के नीति और नियमों का उल्लंघन करता है और हो सकता है कि यह सुरक्षित न हो. इसके अलावा, प्ले स्टोर पर मॉडल्ड Mod ऐप्स की डालने की अनुमति नहीं है Google की पालिसी यूजर की गोपनीयता और सुरक्षा के को लेकर बहुत गंभीर रहती है.

मुझे लगता है की आप समझ गये होंगे की की आपको GB whatsapp का उपयोग करना चाहिए या नहीं, अगर आप अपने प्राइवेसी को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है तो आप GB whatsapp का उपयोग कर सकते है अन्यथा न करे तो ज्यादा बेहतर होगा.

क्युकी Mod app से ज्यादा उम्मीद नहीं रख सकते, ये कभी भी बंद हो सकता है इसके अलावा wahtsapp बैन होने के भी चांस रहते है.

हमने जाना की GB whatsapp क्या है तथा GB whatsapp का उपयोग करना सुरक्षित है या नहीं, चलिए अब जानते है की GB whatsapp को डाउनलोड कैसे कर सकते है या करते है.

GB Whatsapp डाउनलोड कैसे करें

GB Whatsapp क्या है

जीबी whatsapp को डाउनलोड करने के बहुत सारे तरीके है जिसकी मदत से हम आसानी से डाउनलोड कर सकते है लेकिन वायरस होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है क्युकी सभी वेबसाइट एक जैसे नहीं होती है. इसी लिए gb whatsapp को ध्यान से डाउनलोड करें.

हम कुछ स्टेप्स की मदत से GB whatsapp Download कर सकते है.

  • सबसे पहले गूगल पे GB whatsapp को सर्च करके डाउनलोड कर सकते है. लेकिन वहा पर बहुत सारी बिज्ञापन होते है जिससे डाउनलोड करने में परेशानी होती है.
  • गूगल पर सर्च करने से बचना चाहते है तथा विज्ञापन नही देखना चाहते तो निचे दिए डाउनलोड के बटन पे क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है.

GB Whatsapp से जुड़े कुछ सवाल-जवाब

GB whatsapp क्या है?

GB whatsapp वाट्सऐप का Mod app है जिसका उपयोग बिल्कुल whatsapp की तरह किया जाता है.

GB whatsapp का उपयोग क्यों करना चाहिए?

GB वाट्सऐप ऑफिसियल wahtsapp के मुकाबले ज्यादा फीचर उपलब्ध करता है अगर आप ज्यादा फीचर का उपयोग करना चाहते है तब ही आपको GB whatsapp का उपयोग करना चाहिए.

GB whatsapp उपयोग करना सुरक्षित है?

जी नहीं, GB whatsapp का उपयोग करना बिल्कुल सुरक्षित नही है. क्युकू यह कोई ऑफिसियल app नही है यह एक mod app है.

Gb wahtsapp का उपयोग करने से whatsapp नंबर ब्लोक हो सकता है. इसके अलावा प्राइवेसी का खतरा रहता है.

GB whatsapp को डाउनलोड कैसे कर सकते है?

GB whatsapp को डाउनलोड करना बिल्कुल ही आसान है, इसके लिए उपर दिए Download के बटन बटन पे क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सटे है.

Conclustio निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने यह सिखा की GB whatsapp क्या है, GB whatsapp को क्यों चुने, GB Whatsapp डाउनलोड कैसे करें तथा GB whatsapp का उपयोग करना सुरक्षित है या नही.

उम्मीद करता हु यह लेख GB whatsapp क्या है आपको पसंद आया होगा, अगर इस लेख से आपको कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और उन्हें भी बताये की GB whatsapp क्या है तथा GB whatsapp कैसे डाउनलोड करें.

इस लेख के बारे में अगर कोई सवाल पूछना चाहते हो या कोई सुझाव देना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपके एक कमेंट से हमें कुछ नया सिखने का मौका मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *