Skip to content

UP Ration Card List Update 2023 : APL, BPL New List, राशन कार्ड सूची

Up Ration card list 2023 BPL/APL , एपीएल / बीपीएल जिलेवार सूची | यूपी राशन कार्ड लिस्ट | UP APL/BPL Ration Card List In Hindi | Uttar Pradesh New Ration Card up ration card apply 2023 यूपी नई राशन कार्ड सूची 2023 , fcs.up.gov.in, NFSA up Ration list 2023 fcs.up.gov.in

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2023 जरी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश राज्य के जिन लोगो ने अपना वर्ष 2023 में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था वह अपना नाम देख सकते है, उत्तर प्रदेश नई Ration Card List 2023 Update कर दी गई है जिनमे आप अपना नाम खोज सकते है.

यह Ration Card List Update यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023 उत्तर प्रदेश के खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा जारी की गयी है यूपी की राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड सूची में जिन लाभार्थियों का चयन किया जायेगा उन लाभाथियों को खाद्य पदार्थ जैसे गेहू, चावल ,चीनी ,केसोसिन आदि रियायती दरों पर उपलब्ध कराइ जाएगी.

राज्य सरकार ने परिवार की वार्षिक आय के अनुसार एपीएल, बीपीएल .तथा अंत्योदय सूची में लोगो को वर्गीकृत किया है वार्षिक आय के अनुसार ही Ration Card मुहैया कराई गई है.

UP Ration Card List Update 2023 : उतर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेशके गरीबी रेखा से नीचे वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को सरकार द्वारा राशन कार्ड मुहैया कराकर सरकार द्वारा दिया जाने वाला राशन जैसे – गेहूं, चावल, चीनी, केरोसिन तेल रियायती दरों पर उपलब्ध कराती है UP Ration Card 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन  राज्य के वही निवासी कर सकते है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है.

उत्तर प्रदेश में BPL, APL राशन कार्ड लाभार्थी परिवारों को दिए जाते हैं | UP राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अब घर बैठे कर सकता है| ज्यादातर सरकारी कामों के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए अगर आप पात्र हैं तो इसे जरूर बनवा लें.

योजना का नामउत्तर प्रदेश (UP) राशन कार्ड
लाभार्थीराज्य के सभी राशन कार्ड धारक
राज्यउत्तर प्रदेश
विभागखाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
स्टेटसचालू
अधिरिक वेबसाइटfcs up nic

Check UP Ration Card List 2023 – fcs.up.gov.in

तो चलिए अब जानते है की Up Ration Card List Update 2023 कैसे देख सकते है.

गरीब वर्ग के लोगो के लिए राशन कार्ड का बहुत ही ज्यादा अहमियत है पहले ration card पंजीकरण तथा ration card में नाम देखने के लिए ग्राम पंचायत तथा नगर पालिका में बार-बार जाना पाहता था. लेकिन जब से ration card list online update हुआ है तब से सबका काम आसान हो गया है.

अब राशन कार्ड को घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से जाँच कर सकते है. अब ये देख सकते है की ration card list update में आपका नाम है या नहीं है. अगर आपका नाम है तो आप सरकार द्वारा मिलने वाले गेहू, चावल, चीनी तथा केरोसिन प्राप्त कर सकते है.

इसे भी पढ़े

अगर आप जानना चाहते हैं की उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड सूची में आपका नाम है या नहीं तो नीचे दी गई सारी जानकारी पढ़ें और फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राशन card की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा – इस वेबसाइट पे जाने के लिए निचे दिए बटन या वेबसाइट के नाम पे क्लिक करें
  • इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार से दिखेगा निचे दिए फोटो में देख सकते है
up ration card list update 2020
Up Ration card list 2023
  • यहाँ दिख रहे एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची पे क्लिक करे इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसकी सूचि जिलेवार होगा जसमे आप अपने जिले चयन करे जो कुछ इस प्रकार से दीखता है. इसमें जिला का नाम दिखेगा उसके सामने पात्र गृहस्ती तथा अन्त्योदय लाभार्थी की कुल संख्या देख सकते है.
  • उदाहरण के लिए यहाँ मै अपने जिले ऊपर क्लिक करता हु जैसे – Agra
up ration card list
Up Ration card list 2023

Up Ration Card list – नगरीय क्षेत्र

  • अपने जिले के नाम के ऊपर क्लिक करे अब एक नया पेज खुलेगा, अगर आप नगरीय क्षेत्र में आते है तो नगरीय क्षेत्र के नीचे दिए गये टाउन में अपने टाउन का चयन करें | उसके बाद आप अपने ग्राम पंचायत का चुनाव करे.
Up Ration card list 2023

Up Ration Card list – ग्रामीण क्षेत्र

  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो सबसे पहले अपने ब्लाक का चुनाव करे जिस ब्लाक के अंतर्गत आप आते हो, उसके बाद आपको ग्राम पंचायत का चुनाव करना होगा.
  • उदाहरण के लिए यहाँ मै अपने ब्लाक के ऊपर क्लिक करता हु जैसे – Barauli Ahir
Up Ration card list 2023
  • ग्राम पंचायत का होम पेज कुछ इस प्रकार से दीखता है जिसे आप निचे दिए फोटो में देख सकते है. यहाँ हम यह भी देख सकते है की हमारे ग्राम पंचायत में कुल किते लाभार्थी है जिन्हें सरकार द्वारा Ration Card दिया गया है.
  • उदाहरण के लिए यहाँ मै अपने ग्राम पंचायत के ऊपर क्लिक करता हु जैसे – Barauli Ahir
Up Ration card list 2023
  • जैसे ही हम अपने ग्राम पंचायत के ऊपर क्लिक करते है उसके बाद हमें दुकानदार का नाम दिखेगा निचे फोटो में देख सकते है.
  • यहाँ हमें दुकानदार के नाम के सामने दिख रहे राशनकार्ड के निचे दिए गये राशनकार्ड की संख्या पे क्लिक करना है.
  • उदाहरण के लिए मै 618 पे क्लिक करूँगा.
Up Ration card list 2023
  • अब हम अपने ग्राम पंचायत में रहने वाले सभी सदस्य (गृहस्थी का विवरण) देख पायेगे जिनके पास ration card उपलब्ध है जिसे आप निचे दिए फोटो में देख सकते है.
Up Ration card list 2023
  • यह पेज खुलने के बाद ग्राम पंचायत के सभी Ration Card धारको का नाम दिखने लगेगा उसमें से अपना नाम या अपने घर में किसी card धारक के नाम के सामने राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करे.
  • अब एक नया पेज दिखेगा जिसमे आप नामा नाम देख सकते है या आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम देख सकते है. इस निचे दिए फोटो में देख सकते है.
Up Ration card list 2023

Up Ration Card List Update 2023 के बारे में लोगो द्वारा पूछे जाने वाले सवाल तथा उनके जवाब

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड को लेकर लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ सवाल तथा उनके जवाब, जो सायद आपके मन में भी हो या आप भी पूछना चाहते हो. निचे दिए कुछ सवाल तथा उनके जवाब जिन्हें आप ध्यान से पढ़े.

राशन कार्ड क्या है

Up Ration Card – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सरकार की एक योजना है जिसके माध्यम से गरीब वर्ग तथा अन्य सभी लोगो को खाद्य पदार्थ (राशन) जैसे – गेहू, चावल, चीनी, केरोसिन इत्यादि सस्ते दामो पर दी जाती है.

उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड की सूची कैसे पता करें

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूचि इसके अधिकारी वेबसाइट fcs.up.gov.in के उपलब्ध है fcs.up.gov.in वेबसाइट पे अपना राशन कार्ड देख सकते है Up Ration Card list की जिलेवार सूचि उपलब्ध कराई गई है.

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड टोल फ्री नम्बर | Up Ration Card Toll Free Number

खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर जरी किया गया है जिसका उपयोग पूछताछ के लिए तथा कोई भी शिकायत दर्ज करने के लिए कर सकते है Up Ration Card list Update 2023 ऑनलाइन शिकायत प्रेक्षित करें टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150 एवं 1967

Up Ration Card List Update संबंधी कोई भी शिकायत कहां दर्ज करें

Up Ration Card List Update सम्बंधित कोई भी शिकायत दर्ज करने या करने के लिए टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा हम फॉर्म भी भर सकते है शिकायत सम्बंधित फॉर्म ऊपर दिए शिकायत कैसे दर्ज करे हैडिंग में देख सकते है.

Conclusion (निष्कर्ष)

आज इस लेख (पोस्ट) के माध्यम से हमने Up Ration Card, Up Ration Card List Update, Ration Card List Update 2031 के बारे में जानकारी प्राप्त की, अगर ये लेख आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे.

आपके एक share करने से आपके दोस्त या घर वाले राशन कार्ड में अपना नाम आसानी से देख सकते है तथा सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है. इस लेख के बारे में अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हो तो comment जरुर करे आपके एक comment से हमें कुछ सिखने का मौका मिलेगा.

2 thoughts on “UP Ration Card List Update 2023 : APL, BPL New List, राशन कार्ड सूची”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *