Skip to content

How to delete Youtube Channel (account) यूट्यूब अकाउंट कैसे डिलीट करते है.

Youtube का नाम तो आपने लाखो बार सुना होगा और youtube देखा भी होगा आज के इस टेक्नोलॉजी के दुनिया में ऐसा कोई आदमी नही जिसके पास फ़ोन हो और वह youtube के बारे में न जनता हो या youtube ना देखा हो. Youtube का account तो आप सभी बना सकते है लेकिन क्या आप इसे डिलीट (Delete) कर सकते है. क्या आपको पता है How to delete Youtube account आज के इस post के माध्यम से हम अपने youtube account को delete करना सीखेंगे.

दो शब्द Youtube के बारे में

How to delete Youtube account –  अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते है तो यक़ीनन आपके पास यूट्यूब का अकाउंट जरुर होगा. सायद ऐसे कुछ ही लोग होंगे जिन्हें ये नही पता की youtube का इस्तेमाल कैसे करते है. Youtube Google का एक free सर्विस है जिसका प्रयोग video के माध्यम से जानकारी या मनोरंजन के लिए करते है. यूट्यूब पे Million+ videos और ना जाने कितने channels है. अगर आपका भी यूट्यूब channel है और आप इसका इस्तेमाल करते है या नही करते फिर भी इसे डिलीट करना चाहते है तो बस कुछ simple step को follow करके हम आसानी से delete कर सकते है.

Delete Youtube Channel

यूट्यूब channel को delete करने के लिए सबसे पहले अपने Gmail से youtube account में login हो जाये. और यूट्यूब को open करे उसके बाद दाहिने तरफ दिए गये logo के click करे, उसके बाद निचे दिए गये setting के बटन पे क्लिक करे. क्लिक करने के बाद एक नया page(setting) ओपन होगा जिसके निचे Advance setting का बटन मिलेगा जिसपे क्लिक करे और page को निचे तक स्क्रॉल करे अब आपको के Delete channel का option दिखेगा उसपे click करे.

Delete पे click करने के बाद दुबारा से अपने Gmail को verify करे उसके बाद एक नया page open होगा जिसमे youtube द्वारा पूछा जायेगा की आप अपना channel delete करना चाहते है या उसे hide करना चाहते है. अगर आप hide पे क्लिक करते है तो आप का channel delete नही होता वह hide हो जायेगा जो youtube पे नही दिखेगा. अगर आप delete पे क्लिक करते है तो आपका channel हमेसा के लिए delete हो जायेगा.

I want to permanently delete my content पे क्लिक करके The following will be permanently deleted, तथा The following will not be affected unless you delete your google+ profile पे ट्रिक मार्क करे और और Delete my content पे क्लिक करे

जैसे ही आप Delete my content पे क्लिक करते है तब एक और page open होता है जिसमे आपको अपना Gmail id डालना है उसके बाद Delete my content पे क्लिक करे.

अब आपका youtube account हमेसा के लिए देलते हो गया है.

conclusion

मुझे आसा है की मैंने आप लोगो को How to Delete youtube channel (account) की जानकारी हिंदी में दी है और मै आशा करता हु आप लोगो को Youtube channel delete करने की जानकारी समझ आ गया होगा. अगर आपके मन में is post या Article को लेकर कोई doubts हो तो comment करके जरुर बताये. अगर आपको ये post अच्छा लगा हो और कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया post को Social Networks जैसे की Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share करे.

1 thought on “How to delete Youtube Channel (account) यूट्यूब अकाउंट कैसे डिलीट करते है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *