Skip to content

इंटरनेट से कॉल कैसे करें ? Online Free Call in India 2023

इंटरनेट से कॉल कैसे करें : ऐसा सवाल तो आपके मन में जरुर आया होगा की इंटरनेट से कॉल कैसे करें या इन्टरनेट से फ्री में कॉल कैसे करते है. अगर आप इस लेख को पढ़ रहे है इसका मतलब आप भी internet se free call करना चाहते है.

Internet एक ऐसा जादुई दुनिया है जिससे हम सभी लोग कुछ न कुछ नया सीखते रहते है. इसके साथ ही इन्टरनेट हमें बहुत सी चीजे फ्री में दे रहा है जिसे हम फ्री में use कर सकते है बस हमें इसकी जानकारी होनी चाहिए. आज के समय में सभी के पास Smartphone है तथा Internet भी जिससे नई-नईनये जानकारिया प्राप्त होती है.

आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देने वाले है जिसके मदत से हम internet se free call कर सकते है.

इंटरनेट से कॉल कैसे करें

इंटरनेट से कॉल कैसे करें

इन्टरनेट से फ्री में call करना बहुत ही आसान है, अगर आपके पास एक samrtphone है तो आप बहुत ही आसानी से किसी को भी Internet का उपयोग करके फ्री में call कर सकते है. इसके अलावा अगर आपके पास केवल Laptop अथवा computer है तो आपको इन्टरनेट से फ्री call करने में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है. आप smartphone का उपयोग करके internet se free call कर सकते है.

अगर इसे विस्तार से जाने तो Internet से call करने के केवल 2 तरीके है

  1. Online Internet का उपयोग करके फ्री में call करना.
  2. Apps का उपयोग करके Internet से फ्री में call करना.

Online Internet का उपयोग करके फ्री call कैसे करें

फ्री ऑनलाइन कॉल करने के लिए आपको दो वेबसाइट की जानकारी दूंगा. जिससे ऑनलाइन फ्री कॉल इन इंडिया तथा किसी भी दुसरे देश में इन्टरनेट से फ्री call कर सकते है. अगर आपका सवाल ये है की इंटरनेशनल कॉल कैसे करें तब भी आप कर सकते है. तो चलिये आपको बताते है कि इंटरनेट से फ्री कॉल कैसे करे ?

Call2Frinds का उपयोग करके फ्री call करना

  • सबसे पहले Call2Friends.com अपने किसी भी Browser में सर्च करना है.
  • Call2Friends वेबसाइट खुलने के बाद एक smartphone दिखेगा.
  • अब Country Choose करना है जैसे – India.
  • अब नंबर लिखना है जिसे call करना चाहते है.
  • अब Call के बटन पे क्लिक करना है और 30 सेकंड तक wait करना फिर आपका call लग जायेगा.
  • इससे प्रतिदिन केवल 2 मिनट तक किस एक मोबाइल से call कर सकते है.
  • निचे दिए बटन पे क्लिक करके आप डायरेक्ट Call2Friends वेबसाइट पे जा सकते है.
internet se free call
फ्री कॉल कैसे करें

Call2Friends वेबसाइट का उपयोग करके आप अपने Laptop अथवा Computer से भी किसी को भी internet se free call कर सकते है. अगर आप चाहे हो इसका प्रीमियम प्लान भी ले सकते है.

इंटरनेट से कॉल कैसे करें
Internet se call kaise kare

इसे भी पढ़े:-

GlobFone का उपयोग करके फ्री call करना

GlobFone भी Call2Friens की तरह कार्य करता है या फ्री के साथ-साथ पेड भी उपलब्ध है जिसका उपयोग करके Internet se free call कर सकते है. इसका उपयोग Smartphone तथा Laptop, Computer में कर सकते है GlobFone का उपयोग करना बहुत ही आसान है. तो चलिये आपको बताते है कि इंटरनेट से फ्री इंटरनेशनल कॉल कैसे करे ?

  • सबसे पहले GlobFone.com अपने किसी भी Browser में सर्च करना है जैसे – Google Chrome या filefox.
  • GlobFone.com वेबसाइट खुलने के बाद Free Calling पे क्लिक करना है.
  • अब उस व्यक्ति का नाम लिखे जिसे call करना चाहते है और Next के बटन पे क्लिक करे.
  • अब Country Choose करना है जैसे – India
  • अब नंबर लिखना है जिसे call करना चाहते है.
  • इसके बाद Captcha पे ट्रिक करना है.
  • अब Call के बटन पे क्लिक करना है.
  • अब आप कही भी आसानी फ्री में इन्टरनेट से call कर सकते है.
  • निचे दिए फोटो को ध्यान से देखें. निचे दिए बटन पे क्लिक करके आप डायरेक्ट GlobFone वेबसाइट पे जा सकते है.

GlobFone वेबसाइट का उपयोग करके आप अपने Laptop अथवा Computer से भी किसी को भी internet se free call कर सकते है. अगर आप चाहे हो इसका प्रीमियम प्लान भी ले सकते है.

नेट से बात करने वाला ऐप्स
इंटरनेट कॉल फ्री

Apps का उपयोग करके Internet से फ्री में call करना.

फ्री कॉल करने वाला ऐप्स : हमने यह जाना की वेबसाइट का उपयोग करके इंटरनेट से कॉल कैसे करें, चलिए अब जानते है की apps का उपयोग करके इंटरनेट से कॉल कैसे करें, इसके लिए लाखो की संख्या में app उपलब्ध है लेकिन इनमे से बहुत कम app ऐसे है जिससे हम फ्री में call कर सकते है.

तो चलिए जानते ही की एक बेहतरीन फ्री कॉल करने वाला ऐप्स कौन सा है जिसे हम बिना पैसे दिए भारत में तथा अन्य किसी भी देश में फ्री call कर सकते है.

Note: हम जिस app के बारे में जानने जा रहे है इसका नाम Call Free है इस नाम से लाखो app मौजूद है इस लिए निचे दिए डाउनलोड के बटन पे क्लिक करके ही डाउनलोड करें.

सबसे पहले CallFree app को अपने smartphone में डाउनलोड करना है. आप इसे play store अथवा Apple store पर सर्च कर सकते है अगर आप अपना समय बचाना चाहते है तो ऊपर दिए बटन पे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

जैसे ही app डाउनलोड होता है उसे ओपन करे और उसमे अपना Email id के साथ रजिस्टर करे, Email में आप कुछ भी रख सकते है जैसे – demo@gmail.com रजिस्टर करते ही आपको 1000 coin मिलते है जिसकी मदत से आप कोई को भी call कर सकते है.

निचे दिए फोटो को ध्यान से देखे :-

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को call कर रहे है जो India में है तो 1 मिनट तक बात करने के लिए कुल 998 Credit की आवश्यकता पड़ेगी.

अगर आप इन्टरनेट से फ्री में call करना चाहते है तो आपको Cradit बढ़ाना पड़ेगा तब आप फ्री में call कर सकते है. अपना क्रेडिट बढ़ाने के लिए इस app को अपने दोस्तों के साथ शेयर (Refer) करे, ऐसा करने से आपको प्रति Refar 5000 क्रेडिट मिलेंगे.

इस क्रेडिट की कोई Expiry Date नहीं होती है. इसे आप जब तक चाहे तब तक इसका उपयोग कर सकते है. अगर आप बिना refar किये फ्री call करना चाहते है तो Watch Video ad पे क्लिक करके ad देखे, प्रति ads 100 क्रेडिट मिलेंगे.

इसके साथ ही Check in पे क्लिक करके डेली Revards जित सकते है तथा Tap To Get Credits पे क्लिक करके 1 से 999 तक Credits जित सकते है और इन्टरनेट से फ्री call कर सकते है.

लोगो द्वारा इंटरनेट से कॉल कैसे करें के बारे में Google पर सर्च किया गया कुछ सवाल और उनके जवाब

व्हाट्सएप से कॉल कैसे करें, गूगल से कॉल कैसे करें, विदेश में कॉल कैसे करें, जिओ फोन से इंटरनेट कॉल कैसे करें, दूसरे नंबर से कॉल कैसे करें, internet se free call to mobile in pakistan, internet नंबर से फ़ोन कैसे करते है, फ्री कॉल करने वाला ऐप्स, नेट से बात करने वाला ऐप्स.

ये सभी वाला लोगो द्वारा गूगल पर सर्च क्या जाता अथवा पूछा जाता की Interent se Free me call kaise karte hai तो चलिए जानते है तो चलिए जानते इन सभी सवालों के जवाब.

इंटरनेट कॉल कैसे की जाती है?

Internet से call करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप अपने smartphone में Call Free app को डाउनलोड करे या गूगल पर GlobFone या call2Friends सर्च करे इससे आप फ्री call कर सकते है.

फ्री कॉल कैसे होता है?

freecall किस app अथवा किसी वेबसाइट के जरिये होता है जो किसी smartphone, laptop, computer के जरिये संभव होता है.

गूगल कॉल कैसे किया जाता है?

Google call का मतलब ये होता ही की गूगल का उपयोग करके call करना ये फ्री तथा पेड दोनों ही हो सकता है इसके लिए GlobFone या call2Friends का उपयोग कर सकते है.

विदेश में फोन कैसे करें?

बिदेश में call करना अथवा इंटरनेशनल कॉल करना यह भी बिल्कुल आसान है इसमें smartphone app जैसे callfree का उपयोग कर सकते है इसके अलावा ऑनलाइन वेबसाइट की मदत भी ले सकते है जैस – GlobFone या call2Friends

Conclustio निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने यह सिखा की Internet से कॉल कैसे करते है, इन्टरनेट नंबर से कॉल कैसे करें या Internet se free call kaise karen

उम्मीद करता हु यह लेख आपको पसंद आया होगा अगर इस लेख से आपको कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और उन्हें भी बताये की Internet से फ्री कॉल कैसे कर सकते है

इस लेख के बारे में अगर कोई सवाल पूछना चाहते हो या कोई सुझाव देना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपके एक कमेंट से हमें कुछ नया सिखने का मौका मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *