Skip to content

IPL Free Me Kaise Dekhe 2021? हिंदी में

IPL Free Me Kaise Dekhe? आज आपको इस बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपको ये बात तो पता ही होगी कि भारत में आईपीएल का रोमांच सिर चढ़कर बोलता है। हर साल आईपीएल का सीजन भारत में त्योहार की तरह मनाया जाता है। इसलिए यह प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग बन चुकी है।

IPL Free Me Kaise Dekhe
IPL Free Me Kaise Dekhe

IPL Free Me Kaise Dekhe?

भारत में यह लीग बहुत लोकप्रिय है। तभी तो आईपीएल शुरू होते ही सब लोग यह जानना चाहते हैं कि IPL Free Me Kaise Dekhe? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आईपीएल फ्री में कैसे देखेंतो इस जानकारी को पूरा पढ़े। आईपीएल भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बहार भी बेहद लोकप्रिय है। दुनिया भर से लोग इसको ऑनलाइन या टीवी देखते हैं।

अगर आपके मन में भी यह सवाल है की IPL Free Me Kaise Dekhe? तो यह जानकारी आपके लिए भी फायदेमंद साबित होगी, आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में बेहद अच्छी तरह से पता चल जाएगा कि आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें? जब भी आईपीएल शुरू होता है तो लोग उसको देखने के लिए बेहद उत्सुक हो जाते हैं और इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में सभी लोग अपने मोबाइल पर ही आईपीएल फ्री में देखना चाहते हैं, कई लोगों को आईपीएल देखने में परेशानी होती है।

अगर आप भी आईपीएल फ्री में देखना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है इस ब्लॉग में आपको आईपीएल से जुड़ी सारी बातें पता चल जाएगी। इतना ही नहीं हम आपको एक ऐसी ट्रिक भी बताएंगे जिसकी मदद से आप पूरा आईपीएल अपने मोबाइल में बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे और उसके बाद अगर आपके मन में यह सवाल free me ipl kaise dekhe? इसका सही जवाब मिल जायेगा।

आईपीएल शुरू होते हैं सभी लोग आईपीएल फ्री में देखना चाहते हैं, आज के इंटरनेट भरे जमाने में सभी लोग हैं चाहते हैं कि किसी तरह से आईपीएल मोबाइल में फ्री में ही देखा जा सके ताकि बिना पैसा खर्च किये आईपीएल का आनंद फ्री में लिया जा सके। वैसे आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि आईपीएल देखने का सबसे अच्छा मजा खुद स्टेडियम में जाकर देखने में ही आता है स्टेडियम में बैठकर आप आईपीएल का आनंद ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको टिकट खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी।

आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी प्रकार की टिकट खरीद सकते हैं। बहुत से लोग स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख पाते उनके मन में ही यह सवाल आता है कि आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें? ऐसे लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। बहुत से लोग आईपीएल स्टेडियम में जाकर नहीं देख सकते, इसलिए ऐसे लोग टीवी या अपने मोबाइल पर आईपीएल देखते हैं। इंटरनेट की बढ़ती हुई तेजी और विकास के कारण अब भारी मात्रा में लोग आईपीएल का आनंद अपने मोबाइल पर उठाते हैं।

Thop TV App Download

इंटरनेट पर ऑनलाइन क्रिकेट दिखाने वाले कई ऐप्स और वेबसाइट मौजूद हैं जिनपर आप FREE में Match देख सकते हैं। हम आपको ऐसे ही ऐप्स और वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहां पर आपको पैसे खर्च करने की या किसी तरह की सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ती, हां कुछ ऐप ऐसे हैं जहां पर आपको सब्सक्रिप्शन के नाम पर अपने मोबाइल में केवल रिचार्ज ही कराना पड़ेगा।

Hotstar

आज के समय शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो हॉटस्टार के बारे में नहीं जानता होगा हॉटस्टार बेहद लोकप्रिय ऐप है। इसमें आप न केवल Live Match देख सकते हैं बल्कि वेब सीरीज, मूवी, टीवी शो आदि भी देख सकते हैं। ऑनलाइन मैच स्ट्रीम करने के मामले में हॉटस्टार भारत का नंबर 1 लोकप्रिय ऐप बन गया है। इसमें आप आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल मैच भी देख सकते हैं। अगर आप आईपीएल देखना चाहते हैं और आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो आप आईपीएल का सीधा लाइव प्रसारण अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं। वैसे हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के बहुत से जुगाड़ भी मौजूद हैं।

हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें:-
सबसे पहले Hotstar की वेबसाइट पर जाए।
ऊपर की तरफ Sports सेलेक्ट करे।
अब आपको जो मैच लाइव देखना हो, उसे सेलेक्ट करें।
अब Live Cricket Match का आनंद लें।
मोबाइल पर आईपीएल लाइव कैसे देखें:-
आपको Hotstar App डाउनलोड करना होगा।
अब Sports चुनें।
फिर जो मैच देखना है उस पर क्लिक करें।
अब लाइव क्रिकेट मैच चालू हो जाएगा।
इस तरह से आईपीएल मैच फ्री में मोबाइल पर लाइव चलेगा, जब भी कोई बड़ा मैच लाइव चल रहा होता है तो हॉटस्टार खोलने पर ही आपकी स्क्रीन के सामने वह मैच दिखने लगता है। आप चाहें तो वहां पर क्लिक करके उस मैच को लाइव देख सकते हैं।

Tata Sky

अगर आपके पास Tata Sky है तो आप आईपीएल का आनंद अपने मोबाइल पर फ्री में ले सकते हैं। इसके लिए आपको टाटा स्काई का ऐप इंस्टॉल करना होगा, ध्यान रहे आप टाटा स्काई एप से अपने मोबाइल पर आईपीएल फ्री में तभी देख पाएंगे जब आपने आईपीएल का लाइव प्रसारण करने वाले चैनल का सब्सक्रिप्शन टाटा स्काई में लिया हुआ होगा। जैसे मान लीजिए कि किसी चैनल पर आईपीएल का लाइव प्रसारण आ रहा है। अब अगर आपने उस चैनल को अपने टाटा स्काई पर जोड़ रखा है तभी आप टाटा स्काई ऐप की मदद से मोबाइल पर आईपीएल फ्री में देख पाएंगे। आप इसकी मदद से लगभग 5 मोबाइल पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं

इस ट्रिक का इस्तेमाल टाटा स्काई के उपभोक्ता काफी लंबे समय से कर रहे हैं। जिस व्यक्ति को अपने मोबाइल पर लाइव आईपीएल फ्री में देखना होता है। वह ग्रुप में मिलकर किसी एक टाटा स्काई में सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं। उसके बाद मोबाइल पर ही Tata Sky Mobile App को इंस्टॉल कर के अपने मोबाइल में फ्री में आईपीएल देख लेते हैं।

आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम
Jio TV
अगर आप Jio यूजर है तो आप Jio TV के बारे में तो जानते ही होंगे। Jio TV को फ्री में मोबाइल पर टीवी देखने के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से आप फ्री में लाइव क्रिकेट का आनंद भी ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे Jio TV का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास जिओ की सिम का होना सबसे जरूरी है। जिओ की सिम के बिना आप जियो टीवी का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

जिओ यूजर इसकी मदद से फ्री में लाइव क्रिकेट, टीवी चैनल और मूवी आदि फ्री में देख सकते हैं। वैसे देखा जाए तो आज के समय में लगभग हर किसी के घर में एक ना एक Jio की सिम तो जरूर होगी, इसलिए अगर आप अपने मोबाइल पर फ्री में क्रिकेट देखना चाहते हैं तो जिओ टीवी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

JioTV App में Live Cricket कैसे देखे:-
मोबाइल में JioTV App Download करे।
JioTV App को ओपन करे।
अब आप Live Cricket का आनंद लें।

Twitch

Twitch पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, वैसे तो Twitch को सबसे ज्यादा गेम खेलने वाले लोग लाइटस्ट्रीम करने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन कभी-कभी आईपीएल का मौसम आते ही कुछ लोग आईपीएल का सीधा लाइव प्रसारण Twitch पर कर देते हैं। यह काम वैसे तो जोखिम भरा रहता है लेकिन अगर आपको कहीं से Twitch पर आईपीएल के लाइव प्रसारण वाली लिंक मिल जाती है तो आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि आईपीएल की लाइव प्रसारण का लाइसेंस केवल कुछ बड़ी कंपनियों को ही दिया जाता है, इसलिए अगर आप कहीं पर भी आईपीएल का लाइव प्रसारण करते हैं तो इसके लिए आपको जुर्माना देना पड़ सकता है इसलिए ऐसी चीजों से दूर ही रहे हैं तो आपकी भलाई है। केवल आपकी जानकारी के लिए हमने बताया है कि बहुत से लोग Twitch पर भी आईपीएल फ्री में देखते हैं। मुझे उम्मीद है कि अब IPL Free Me Kaise Dekhe? इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा।

अगर आप एक keypad मोबाइल यूजर हैं और आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप Cricbuzz का इस्तेमाल करके आईपीएल का लाइव स्कोर देख सकते हैं। बहुत से लोग जो आईपीएल लाइव नहीं देख सकते वह Cricbuzz का इस्तेमाल करके समय-समय पर आईपीएल का लाइव स्कोर देखते रहते हैं। ऐसे में उनका मनोरंजन भी होता रहता है और वह अपने अन्य काम भी करते रहते हैं।

आईपीएल का लाइव स्कोर जानने का यह सबसे अच्छा तरीका है। यदि आप से कोई पूछे कि आईपीएल फ्री में कैसे देखें? तो आप उसको क्रिकबज के बारे में बता सकते हैं। Cricbuzz का इस्तेमाल फ्री में कोई भी कर सकता हैं। Cricbuzz पर IPL Free Me Kaise Dekhe तो आप यहाँ पर आईपीएल लाइव स्कोर देख सकते हैं।

ThopTV
यह बेस्ट लाइव वीडियो-स्ट्रीमिंग ऐप है, ThopTV की मदद से आप अपना पसंदीदा टीवी शो अपने मोबाइल फोन पर फ्री में देख सकते हैं। ThopTv पर आप न केवल फिल्में, टीवी धारावाहिक और अन्य कार्यक्रम देख सकते हैं, बल्कि आप ThopTV पर फ्री में आईपीएल लाइव देख सकते हैं। ThopTV प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसको डाउनलोड करने के लिए आप किसी अन्य साइट का सहारा ले सकते हैं। IPL Free Me Kaise Dekhe इस सवाल का जवाब थोप टीवी है। थोप टीवी पर आप फ्री में आईपीएल लाइव देख सकते हैं।

ThopTV App की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है। ThopTV फ्री में सबके लिए उपलब्ध है। हालांकि, आईपीएल लाइव स्ट्रीम करने लाइसेंस केवल हॉटस्टार के पास है। इसलिए इंटरनेट पर कोई और आईपीएल लाइव स्ट्रीम करता है तो वह एक अपराध की श्रेड़ी में आता है। इससे बचकर रहे और आईपीएल फ्री में सब्सक्रिप्शन लेकर ही देखें।

Groww एप्प से पैसे कैसे कमाए
Oreo TV
दोस्तों Oreo TV पर आप लाइव टीवी फ्री में देख सकते है। बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि free me ipl kaise dekhe ऐसे लोगों के लिए Oreo TV बेस्ट app है। Oreo TV पर आप LIVE TV भी बिना किसी रुकावट के देख सकते हो, इसमें 1100+ चैनल्स देखने को मिलते हैं और साथ ही Hotstar के SUBSCRIPTION वाली सभी सुविधाएं आपको Oreo TV में मिलती हैं। बहुत से लोग पूछते है की Oreo TV पर आईपीएल फ्री में कैसे देखें? गूगल की पॉलिसी को फॉलो नहीं करने के कारण यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, इसको डाउनलोड करने के लिए आपको दूसरी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा, जहां आप Oreo TV का लेटेस्ट वर्जन फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Video Buddy
दोस्तों अगर आप किसी वजह से थोप टीवी और ओरियो टीवी डाउनलोड नहीं कर पाए हैं, तो यह ऐप आपके लिए बेहद अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस ऐप को आप आसानी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल और फ्री में आईपीएल देख सकते हैं। यहाँ आपको सभी SPORTS LIVE STREAMING CHANNELS FREE मिल में जायेंगे।

जो लोग पूछते हैं की ipl free me kaise dekhe उसके लिए वीडियो बडी एक अच्छा एप्प है। यह भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसको डाउनलोड करने के लिए आपको दूसरी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा। अगर आप “ipl live kaise dekhe” ये बात नहीं जानते तो एक बार इस एप्प को ज़रूर उपयोग करें आपको अच्छे से पता चल जायेगा की Video Buddy से फ्री में लाइव आईपीएल देख सकते हैं।

Jio TV App जिओ यूजर्स के लिए बिलकुल फ्री है, जिओ यूजर्स इस एप से सभी लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। Jio TV पर सभी चैनेल को लाइव देखा जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें स्टार के सभी चैनल को भी शामिल किया गया है। इसको इस्तेमाल करना बिलकुल फ्री है और किसी प्रकार के सब्सक्रिप्शन की भी ज़रूरत नहीं होती।

Jio TV App को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बस जिओ का सिम कार्ड होना चाहिए, उसके बाद आप जिओ टीवी में आसानी से लॉग इन कर पायेगें। जिओ टीवी से आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं। जरूरी बात यह है कि अगर आपके पास जिओ के अलावा कोई अन्य कंपनी का सिम कार्ड है तो आपको जिओ टीवी चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए कोशिश करें कि अपने पास कम से कम एक जिओ की सिम तो रखे ही, बाकी आप अपने एरिया के हिसाब से किसी अन्य सिम से इंटरनेट चला सकते हैं।

Jio TV पर आईपीएल कैसे देखें:-
गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से Hotstar App को डाउनलोड करें।
अपने फोन में Jio TV App को डाउनलोड करें।
Jio TV में अपने जिओ नंबर से लॉग इन करें।
आपको यहाँ IPL Live का आप्शन दिखेगा, नहीं तो आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर जाएँ।
Star Sports 1 चैनल को प्ले करे, आप अपने आप ही Hotstar पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन पर Hotstar पर Free IPL Live 2021 देख पाएंगे। हमें उम्मीद है कि आपको जिओ टीवी पर फ्री में आईपीएल कैसे देखें इस बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

IPL लाइव किस चैनल पर आएगा:-

यदि आप अपनी टीवी पर बिना किसी परेशानी के IPL Live मैच देखना चाहते हैं, तो ये कुछ चैनल हैं जो अलग-अलग देशों में आईपीएल का प्रसारण कर रहे हैं:-

Country Channel Name
India Star Sports
Afghanistan Lemar TV
Australia Fox Sports
Bangladesh Channel 9
Canada
ATN Cricket Plus HD
Hong Kong Now TV
Indonesia beIN Sports
Malaysia Measat
Pakistan Geo Super
Singapore Starhub
South Africa Supersport
Sri Lanka Star Cricket
UAE OSN Sports
United Kingdom(UK) Sky Sports
United States of America(USA) Willow TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *