Skip to content

Netflix kya hai ? Netflix काम कैसे करता है what is Netflix पूरी जानकारी हिंदी में

Netflix का नाम तो आपने जरुर ही सुना होगा. Netflix kya hai अगर आप अपना ज्यादातर टाइम internet पर व्यतीत करते है और म्यूजिक तथा विडियो देखना पसंद करते है तो आपके लिए Netflix एक बढ़िया platform साबित हो सकता है.

आज के इस time में अधिकतर लोग अपने smartphone और laptop में मूवी देखना पसंद करते है. उनके लिए Netflix एक आसन और बढ़िया तरीका है . तो आज आप इस post के माध्यम से Netflix के बारे पूरी जानकारी ले. Netflix kya hai, ये काम कैसे करता है, इसका इस्तेमाल हम कैसे कर सकते है.

Netflix Kya Hai

netflix kya hai

यह एक अमेरिकी कंपनी है जो internet के माध्यम से लोगो को मडिया (Media) उपलब्ध कराती है.  यह भारत, ऑस्ट्रेलिया न्यू ज़ीलैंड, दक्षिण अमेरिका, जापान, उत्तर अमेरिका, और यूरोप के कुछ भाग जैसे
डेनमार्क, फ़्रांस, जर्मनी, नेथरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड, स्विट्ज़रलैंड, ऑस्ट्रीया, बेल्जियम, लक्ज़ेम्बर्ग, आयरलैंड
, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड में उपलब्ध है.

Note – चीन, सीरिया, उत्तर कोरिया और क्रीमिया को छोड़कर लगभग दुनिया भर में उपलब्ध है.

यह अमेरिका में डीवीडी (digital versatile disc) के माध्यम से अपने service(फिल्मों और टेलीविजन कार्यक्रमों)      को  पहुचाता है. इसका निर्माण 1997 में केलिफोर्निया में किया गया था लेकिन ये public नहीं था इसका उपयोग सभी लोग नहीं कर सकते थे.

इसकी public service 1999 में सुरु की गई और तब से अब तक लगातार अपने service को लोगो तक उनके smartphone और pc के माध्यम से पंहुचा रहा है.

Netflix के founders

नेटफ्लिक्स की स्थापना 1997 को मार्क रैंडोल्फ और रीड हसटिंग्स के द्वारा स्कॉट वेली, केलिफोर्निया में की गई थी. Netflix कंपनी के नीदरलैंड, ब्राजील, भारत, जापान और दक्षिण कोरिया में भी कार्यालय हैं. जहा से ये अपने service को लोगो तक पहुचाते है.

Netflix का इस्तेमाल कैसे करे

Netflix का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसके official website पे जाना होगा और Join Free पे क्लिक करे और step को follow करे.

फ्री में Netflix का उपयोग नहीं कर सकते है. इसको use करने के लिए हमें नेटफ्लिक्स के द्वारा दिए किसी plan में से किसी एक लो select कर हम इसका लाभ ले सकते है.

इनके तिन plan है Basic, Standard और Premium Netflix service को सुरु करने के लिए तीनो में से किसी एक को सब्सक्राइब करके फिल्मों और टेलीविजन कार्यक्रमों का आनंद ले सकते है.

Netflix plan

Feature

HD available

Ultra HD available

Screens you can watch on at the same time

Watch on your laptop, TV, phone and tablet

Unlimited films and TV programmes

Cancel at any time

First month free

Basic

1

Standard

2

Premium

4

किसी एक plan को select करे और Continue के बटन पे क्लिक करे. और अपना Email और password डाले और continue पे क्लिक करे. अब आपसे payment करने के लिए कहा जायेगा. netflix kya hai

पेमेंट करने के लिए credit या debit कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जायेगा. और न ही किसी प्रकार का कोई टेक्स्ट. पेमेंट करने के बाद आपके द्वारा select किया हुवा

सब्सक्रिप्शन सुरु हो जायेगा एक महीने के सब्सक्रिप्शन में आपको दो महीने मिलेंगे क्युकी एक महीने की लिए Netfilx आपको free subscription देता है.

Netflix android

Netflix को आप अपने smartphone में भी देख सकते है उसके लिए आप Netflix का android app को डाउनलोड करे और उसमे उसी email से login करे जिसे आप netfilx पे account बनाये है.

अब आप आसानी से netflix के सभी services का लाभ ले सकते है. netflix kya hai 

किसी भी प्रकार से सवाल या सुझाव के लिए comment जरुर करे. पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद.

4 thoughts on “Netflix kya hai ? Netflix काम कैसे करता है what is Netflix पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *