Skip to content

Online app कैसे शेयर करते है | New trick

Online app कैसे शेयर करते है – आज के समय से app डाउनलोडिंग के लिए play store तथा App store मौजूद है. लेकिन कुछ app ऐसी होती है जो ना ही play store पे मिलती है और ना ही App store पे.

कुछ app ऐसी भी है जिसे play store तथा app store ने डिलीट कर दिया है जिसे हम दुबारा डाउनलोड नहीं कर सकते है. जो पहले से डाउनलोड है उसे उसका उपयोग कर सकते है.

जैसे – PUBG इसे भारत में बंद कर दिया गया है जो लोग इसे डाउनलोड किये है play store तथा app store से केवल वह VPN की मदत से खेल सकते है.

अगर हमारे फ़ोन में PUBG install है और उसे किसी भी दोस्तों या अन्य को भेजना है जो हमसे काफी दुरी पे है तो हम उसे कैसे भेज सकते है.

यह बिल्कुल आसान है इसे हम एक app अथवा वेबसाइट की मदत से भेज सकते है. अगर आप भी चाहते है की अपने दोस्त की कोई app या बड़ी विडियो या कोई भी डाटा भेजना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़िए. इस लेख में हम सीखेंगे की कोई भी app या डाटा किसी को ऑनलाइन कैसे भेजते है.

Online app कैसे शेयर करते है

Online app कैसे शेयर करते है

Online App शेयर करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन अगर apk file हमारे स्मार्टफोन में ना हो तो हम उसे कैसे भेज सकते है. अगर apk file हमारे स्मार्टफोन में है तो हम whatsapp के माध्यम से भेज सकते है.

अगर app स्मार्टफोन में install हो तो उसे कैसे भेजे, जैसे Kinemaster Mod , MX Player Mod ये वह app है जो किसी app store पे नहीं मिलेगा इसके हम केवल उसे व्यक्ति से ले सकते है जिसके smartphone में install हो.

तो चलिए जानते है Online app कैसे शेयर करते है, ऑनलाइन app तथा किसी प्रकार के डाटा को शेयर करने के लिए Send Anywhere (File Transfer) app और वेबसाइट सबसे किफायती है. चलिए देखते है की Send Anywhere (File Transfer) का उपयोग कैसे कर सकते है.

Send Anywhere

file तथा app शेयर करने के लिए यह सबस लोकप्रिय वेबसाइट तथा app है यह सबसे अलग इस लिए है की अगर हम चाहे तो file शेयर करते समय link का प्रयोग नहीं कर सकते है. इसमें कुछ नंबर के मदत से file को ट्रान्सफर कर सकते है.

Website के माध्यम से हम केवल file तथा app को शेयर कर सकते है लेकिन फ़ोन में install app को शेयर नहीं कर सकते है. इसके फ्री तथा पेड दोनों दोनों सर्विस देता है.

चलिए विस्तार से जानते है की Send Anywhere app के माध्यम से smartphone में install एप्लीकेशन को किसी अन्य के पास ट्रान्सफर कैसे करते है

App की मदत से file ट्रान्सफर करें

Online app कैसे शेयर करते है Send Anywhere app की मदत से हम app तथा file ट्रान्सफर करने के लिए अपने स्मार्टफोन में Send Anywhere app को install करते. निचे दिए बटन पे क्लिक करते app डाउनलोड कर सकते है.

Step 1 :- app डाउनलोड करने के बाद इसे open करना है, और फिर Confirm के बटन पे करना है उसके बाद Grant Access के Confirm के बटन पर क्लिक करना है जो कुछ इस प्रकार से दीखता है इसे हम निचे दिए फोटो में देख सकते है.

Step 2 :- अब हमें उस app को सेलेक्ट करना है जिसे हम भेजना चाहते है जैसे हम assistant को ही ले लेते है, इसमें हमने assistant को सेलेक्ट किया और निचे दिख रहे Send के बटन पे क्लिक किये क्लिक करने के बाद हमें एक code के साथ QR code दिखेगा. इस code को हमें उसे बताना है जिसके पास हमें app को भेजना है.

Step 3 :- इसमें हम जिसे भी app शेयर कर रहे है उसे भी Send Anywhere app को open करके Receive वाले बटन पे क्लिक करना है, उसके बाद वह उस code डाल कर वह app को डाउनलोड कर सकता है जिसे हम निचे दिए image के माध्यम से देख सकते है.

Conclustio निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने यह सिखा की फ़ोन में install app को किसी भी व्यक्ति पे पास Online app कैसे शेयर करते है या Online app कैसे शेयर करें.

उम्मीद करता हु यह लेख Online app कैसे शेयर करते है आपको पसंद आया होगा अगर इस लेख से आपको कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और उन्हें भी बताये की Online app कैसे शेयर करते है.

इस लेख के बारे में अगर कोई सवाल पूछना चाहते हो या कोई सुझाव देना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपके एक कमेंट से हमें कुछ नया सिखने का मौका मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *