Skip to content

PDF क्या है What is PDF in Hindi Pdf Full form

PDF क्या है What is PDF in Hindi Pdf Full form in Hindi – PDF का नाम तो हम सभी ने सुना है PDF का इस्तेमाल भी करते है लेकिन इसके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है जैसे – PDF को किसने बनाया है, PDF कैसे बनाते है इत्यादि. आज हम इस लेख के माध्यम से PDF की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे इस लेख PDF Kya Hai को पूरा पढ़े.

PDF क्या है What is PDF in Hindi

pdf क्या है
Pdf kya hai

PDF क्या है – PDF एक ई-बुक फॉर्मेट है जिसे Adobe नाम की कंपनी द्वारा बिकसित किया गया है. आज के समय में जितने भी Document तथा E-Book आते है वह सभी PDF फोर्मेट में होते है जिसकी मदत से हम इसे आसानी से पढ़ सकते है.

PDF को पढने तथा देखने के लिए हमारे पास Laptop, Computer या Smartphone का होना जरुरी है इसके बिना हम PDF को ना देख सकते है और ना पढ़ सकते है.

PDF को Adobe द्वारा सन 1993 में बिकसित किया गया था जो बिल्कुल फ्री था शुरुआती वर्षो में PDF केवल Desktop के लिए उपलब्ध कराया गया था ये बिल्कुल फ्री था इसकी वजह से ये बहुत ही लोकप्रिय हुआ.

PDF Full Form – Portable Document Format

PDF Full Form या पीडीऍफ़ का पूरा नाम – PDF को Portable Document Format (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) कहा जाता है.

PDF कैसे बनाते है – How To Create PDF

PDF बनाने से पहले हमें ये जानना जरुरी है की PDF क्या है जो हमें इस लेख से सुरुवात में पढ़ा. तो चलिए अब जानते है की पीडीऍफ़ कैसे बनाते है तथा PDF क्यों बनाना चाहिए.

PDF बनाने के बहुत से तरीके है जिसके माध्यम से हम PDF बना सकते है PDF हम अपने Laptop, Desktop या smartphone से बना सकते है जिसके लिए कुछ सॉफ्टवेर की आवश्यकता होती है जो कुछ इस प्रकार है.

  • Microsoft Word
  • Adobe Acrobat
  • Microsoft Excel

आज हम PDF बनाने वाले तिन (3) तरीके सिखने वाले है जिनका इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है.

1 – Microsoft Word

Microsoft Word की मदत से PDF बनाने के लिए हमारे कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफ़ोन में Microsoft Word को install करना पड़ेगा उसके बाद हम PDF बना सकते है.

Microsoft Word में PDF बनाने की बिधि (तरीके)

  1. सबसे पहले हमें text या image अथवा दोनों का चयन करे जिसे PDF में बदलना चाहते है.
  2. अब text में डॉक्यूमेंट बनाये या image में एडिटिंग करे. अब हम चाहे तो अपने text के साथ image को PDF पे बदल सकते है.
  3. PDF में बदलने के लिए फाइल को (.pdf) में सेव करें उदाहरण के लिए निचे दिए image को ध्यान से देखे.
PDF kya hai
What is pdf in hindi, pdf kya hai

PDF में save होने के बाद उसे pdf के रूप में देख पाएंगे. इस प्रकार Microsoft Word का इस्तेमाल करके हम PDF बना सकते है.

2 – Adobe Acrobat

Adobe Acrobat ये एडोबी द्वारा बनाया गया है जिसका उदेश्य केवल PDF को पढना तथा PDF बनाना है Adobe Acrobat के द्वारा pdf बनाने के लिए इसे अपने laptop या कंप्यूटर में install करना पड़ेगा इसके बाद हम आसानी से pdf बना सकते है.

Adobe acrobat कुछ इस प्रकार से दीखता है इसे निचे दिए image में हम आसानी से देख सकते है तथा समझ सकते है.

pdf full form
pdf क्या है, pdf kya hai

3 – Microsoft Excel

Microsoft Excel से भी हम pdf बना सकते है लेकिन इससे Microsoft Word के जैसा बेहतर pdf नहीं बना सकते है क्युकी Microsoft Excel का इस्तेमाल ज्यादातर कैल्कुलेसन के लिए किया जाता है.

इससे भी pdf बनाने के लिए इसे अपने कंप्यूटर या smartphone में install करे, इसके बाद इसमें text या image का इस्तेमाल करके अपने task को पूरा करे.

File को save करते समय उसे भी Microsoft word के जैसे ही (.pdf) में save करे, अब यह pdf के रूप में दिखेगा, इसका इस्तेमाल हम pdf के रूप में कर सकते है.

PDF को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल तथा उसके जवाब (PDF क्या है) FAQ

PDF क्या है – PDF kya hai

PDF एक प्रकार का E-Book Format है इसका ज्यादातर इस्तेमाल डॉक्यूमेंट को रखने के लिए किया जाता है.

PDF को कब और किसने बनाया है?

PDF को सन 1993 में Adobe द्वारा बनाया गया है जिसका उदेश्य केवल डॉक्यूमेंट को पढना था.

PDF का ज्यादातर इस्तेमाल कहा होता है?

PDF का ज्यादातर इस्तेमाल office, Online Document, Online E-Book, Offline E-Book, सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट को रखने में किया जाता है.

PDF हम कैसे बना सकते है?

PDF हम अपने कंप्यूटर या फ़ोन से बना सकते है इसके लिए Microsoft Word का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होगा.

क्या हम PDF एडिट कर सकते है?

हाँ pdf एडिट करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट मौजूद है जिससे आप ऑनलाइन pdf एडिट kar सकते है।

PDF का फुल फॉर्म क्या है?

PDF का फुल फॉर्म Portable Document Format है।

निष्कर्ष (Conclusion)

उम्मीद है की ये जानकारी (PDF kya hai, What is Pdf in Hindi, Pdf क्या है) आपको समझ आया होगा. अगर इस लेख से आपको कुछ सिखने का मौका मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

और इस लेख pdf kya hai, pdf full form को लेकर कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. आपके एक कमेंट से हमें कुछ सिखने का मौका मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *