Home Blog Page 8

Khatrimaza 2020 Latest Movies Download 2020 Hindi,South,Dubbed Movies free Online

5
Khatrimaza 2020

Khatrimaza 2019 Latest Movies – अगर आप भी रोज Latest tamil south movie का link की तलाश करते रहते है, तो अब आपको परेसान होने की जरुररत नहीं है ये लेख Khatrimaza 2019 आपके लिए ही है. इसके इसके बारे में अधिक जानने के लिए पूरा लेख खत्रिमाज़ा जरुर पढ़े.

अगर आप Khatrimaza 2019 latest movies download वेबसाइट से South movie, bollywood movies तथा hollywood movies free में डाउनलोड करना कहते है तो इसे ध्यान से पढ़े. क्या आप जानते है Khatrimaza 2019 भी tamilyogi जैसे ही Pirated movies download website है अगर यहा से movie डाउनलोड करे तो Pirated Movie download के जुर्म में पकडे जा सकते है.

Khatrimaza क्या है तथा क्यों है ?

खत्रिमाज़ा क्या है ? ये बताने से पहले आपको ये समझना होगा आज कल प्रत्येक व्यक्ति पैसा बचाना चाहता है. क्यों की वह काफी मेहनत करके पैसा कमाता है और उस पैसे का थोडा सा हिस्सा मनोरंजन पे खर्च करता है और Movies देखन भी मनोरंजन का हिस्सा है. 

और आज के समय में सिनेमाघर में movies देखने के लिए एक सप्ताह पहले से ही टिकट खरीदना पड़ता है और उसके लिए लम्बी-लम्बी लाइने लगनी पड़ती है आज के यूवाओ के लिए ये एक परेशानी का सबब बना हुवा है. इन सभी परेसनियो का बस एक उपाय है Khatrimaza ये एक ऐसा site है जो आपके सभी समस्यायों के लिए है.

यहाँ आपको South,Hindi,bollywood ,hollywood, T.V सीरिज,Audio तथा सभी प्रकार के Pirated (Copyrighted Metairial) Movies download करने की सुविधा मिलती है. यहाँ आप अपने पैसे के साथ-साथ अपना टाइम भी बचा सकते है तथा और भी बहुत कुछ का मज़ा केवल खत्रिमाज़ा पे जाकर कर सकते

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की ये एक Pirated site (Copyrighted Metairial) है जिसे गवर्मेंट द्वारा बैन कर दिया जाता है लेकिन ये website अपना domain नाम बदल कर दुबारा Pirated Movies download करना सुरु कर देती है जैसे निचे आप कुछ खत्रिमाज़ा से जुडी कुछ domain जो नाम बदल कर चलाई जा रही है.

khatrimaza.ch khatrimaza full org
khatrimaza.info khatrimaza.pro
khatrimaza.cc khatrimaza.com
khatrimaza.net khatrimaza.full.net
khatrimaza.in khatrimaza.9x
khatrimaza.co khatrimaza.org
khatrimaza.pl khatrimaza.lol
khatrimaza.com khatrimaza.in
khatrimaza.best khatrimaza.movie
khatrimaza.wc khatrimaza.icu
khatrimaza.net khatrimaza.org.com

आप किसी भी सिनेमाघर में देख लीजिये की जब भी कोई नई फिल्म रिलीज़ होती है, तो टिकट के लिए बहुत लम्बी-लम्बी लाइने लगी रहती है कई बार तो लाइने लगाने के बाद भी टिकट नहीं मिलता है तो हमें निराश होकर घर लौट आना पड़ता है लेकिन अब निराश होने की बिलकुल भी जरुरत नही क्यों की अब खत्रिमाज़ा जो है इसकी मदत से घर बैठ कर भीड़ से बच कर movies देख पाएंगे.

Khatrimaza latest new leaked movies 2019

खत्रिमाज़ा पे English तथा Hindi के अलावा भी अन्य भाषा के movie के pirated version उपलब्ध कराती है सभी प्रकार के movie जैसे हिंदी,South,hollywood,bollywood इत्यादि सभी movies बहुत ही आसानी से मिल जाती है इन्हें आप केटेगरी के माध्यम से भी ढूढ़ सकते है| और अपने मनपसनद movies का आनद ले सकते है.

अभी हाल में ही खत्रिमाज़ा के द्वारा Malaal movies को Leak किया गया है ये पहली बार नही ऐसा हमेसा होता है ये कई बार South,hollywood,bollywood,तथा हिंदी movies को लीक कर चूका है जैसे – Spider-Man, Article 15, Sindhubaadh, Dharmaprabhu और इसी लिए खत्रिमाज़ा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.

ये site (खत्रिमाज़ा) किसी भी movies को रिलीज़ होने के कुछ ही घंटो के बाद अपने site पे लीक कर देता है और वो भी सबी formet में जैसा की आप देख सकते है Khatrimaza movie WEBRip, HDCAM, 1080p, 720p, 480p, 300mb hd movies download online डाउनलोड करने को मिल जाएँगी जो बिलकुल free होंती है,

नई movie लीक करने के जुर्म में ही सरकार ने इस site को बहुत बार बैन कर दिया है लेकिन ये लोग दूसरा domain लेके अपना काम फिर सुरु कर देते है क्युकी ये जो movies provide कराते है वो पायरेटेड वर्शन मूवी site पे upload करते है जो की गैरकानूनी है अब आप समझ गए होंगे की खत्रिमाज़ा कैसी site है और कैसे काम करती है.

चेतावनी : आप किसी भी प्रकार के पायरेटेड website से दूर रहे ये गैरकानूनी है अगर आप पायरेटेड मूवी डाउनलोड करते पकडे गये को आपको जेल हो सकती है.

खत्रिमाज़ा से फिल्म डाउनलोड कैसे करें

खत्रिमाज़ा से फिल्म डाउनलोड करने के लिए khatrimaza के website पे जाना जाये, जो भी movies download करना है उसे search करे या सेल्सेक्ट करे उसके बाद उसपर क्लिक करे वहा आपको मूवी के साइज़ देखने को मिलजायेंगे उसपर क्लिक करके download कर सकते है या online भी देख सकते है.

क्या खत्रिमाज़ा Safe है ?

अगर आप हमसे पूछे की क्या खत्रिमाज़ा से मूवी डाउनलोड करना सही है या गलत तो मेरा Ans. होगा गलत क्युकी ये वेबसाइट गैरकानूनी तरह से चलाया जा रहा है और जब-जब सरकार द्वारा इसे बंद किया गया है तो दुबारा से in लोगो द्वारा दुसरे domain पे इसी site को redirect कर दिया जाता है. ये site पूरी तरह से illegal है.

जरुरी जानकारी: अगर आपको नई movies देखना ही है तो आप illegal तरीका का उपयोग ना करे आप सही रास्ता चुने जैसे :-  Amazon Prime Video, YouTube, Netflix, Hotsrar इत्यादि का इस्तेमाल करे .

जैसा की मैंने post एक पहले ही पैराग्राफ में बताया था की जो भी site पायरेटेड कंटेंट provide करे उनसे हमेसा दूर ही रहना चाहिये ऐसे site से हमें भरी नुकसान सहना पड़ सकता है.

ऐसे site पे बहुत सारे ads लगे होते है इसके आलावा इसपे लाखो के तादात में लोग movies downlaod करे आते है इस site पे लगी ads के वजह से हमें खतरा का सामना करना पड़ सकता है क्युकी हमारे फ़ोन तथा laptop में वायरस और hacker का खतरा बना रहता है.

जो भी website पायरेटेड movies provide करते है उनसे हमेसा दूर ही रहना चाहिए अगर हम ऐसा नहीं करते है तो हमें जेल भी जाना पद सकता है.

(DISCLAIMER)

भारतीय कानून के तहत किसी भी Original Content की Piracy करना गैरकानूनी तथा दंडनीय अपराध है.imbeginner.in इस प्रकार की Piracy का पूर्ण बिरोध करता है. यह पर दर्शाई गई सभी Content केवल आपको गैरकानूनी गतिबिधियो के बारे में जानकारी प्रदान करने ने लिए है.

इसका उद्देश्य कभी भी तथा किसी भी प्रकार के Piracy और गैरकानूनी कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए बिलकुल भी नहीं है. कृपया आप ऐसी websites से दूर रहे.

How to delete Youtube Channel (account) यूट्यूब अकाउंट कैसे डिलीट करते है.

1
How to delete youtube

Youtube का नाम तो आपने लाखो बार सुना होगा और youtube देखा भी होगा आज के इस टेक्नोलॉजी के दुनिया में ऐसा कोई आदमी नही जिसके पास फ़ोन हो और वह youtube के बारे में न जनता हो या youtube ना देखा हो. Youtube का account तो आप सभी बना सकते है लेकिन क्या आप इसे डिलीट (Delete) कर सकते है. क्या आपको पता है How to delete Youtube account आज के इस post के माध्यम से हम अपने youtube account को delete करना सीखेंगे.

दो शब्द Youtube के बारे में

How to delete Youtube account –  अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते है तो यक़ीनन आपके पास यूट्यूब का अकाउंट जरुर होगा. सायद ऐसे कुछ ही लोग होंगे जिन्हें ये नही पता की youtube का इस्तेमाल कैसे करते है. Youtube Google का एक free सर्विस है जिसका प्रयोग video के माध्यम से जानकारी या मनोरंजन के लिए करते है. यूट्यूब पे Million+ videos और ना जाने कितने channels है. अगर आपका भी यूट्यूब channel है और आप इसका इस्तेमाल करते है या नही करते फिर भी इसे डिलीट करना चाहते है तो बस कुछ simple step को follow करके हम आसानी से delete कर सकते है.

Delete Youtube Channel

यूट्यूब channel को delete करने के लिए सबसे पहले अपने Gmail से youtube account में login हो जाये. और यूट्यूब को open करे उसके बाद दाहिने तरफ दिए गये logo के click करे, उसके बाद निचे दिए गये setting के बटन पे क्लिक करे. क्लिक करने के बाद एक नया page(setting) ओपन होगा जिसके निचे Advance setting का बटन मिलेगा जिसपे क्लिक करे और page को निचे तक स्क्रॉल करे अब आपको के Delete channel का option दिखेगा उसपे click करे.

Delete पे click करने के बाद दुबारा से अपने Gmail को verify करे उसके बाद एक नया page open होगा जिसमे youtube द्वारा पूछा जायेगा की आप अपना channel delete करना चाहते है या उसे hide करना चाहते है. अगर आप hide पे क्लिक करते है तो आप का channel delete नही होता वह hide हो जायेगा जो youtube पे नही दिखेगा. अगर आप delete पे क्लिक करते है तो आपका channel हमेसा के लिए delete हो जायेगा.

I want to permanently delete my content पे क्लिक करके The following will be permanently deleted, तथा The following will not be affected unless you delete your google+ profile पे ट्रिक मार्क करे और और Delete my content पे क्लिक करे

जैसे ही आप Delete my content पे क्लिक करते है तब एक और page open होता है जिसमे आपको अपना Gmail id डालना है उसके बाद Delete my content पे क्लिक करे.

अब आपका youtube account हमेसा के लिए देलते हो गया है.

conclusion

मुझे आसा है की मैंने आप लोगो को How to Delete youtube channel (account) की जानकारी हिंदी में दी है और मै आशा करता हु आप लोगो को Youtube channel delete करने की जानकारी समझ आ गया होगा. अगर आपके मन में is post या Article को लेकर कोई doubts हो तो comment करके जरुर बताये. अगर आपको ये post अच्छा लगा हो और कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया post को Social Networks जैसे की Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share करे.

Apple ios Vs android सबसे बेहतर कौन है पूरी जानकारी हिंदी में

5

Apple ios Vs android ये दो ऐसे नाम है जिसे सभी लोग जानते है. android के बारे में लगभग 90 फीसदी लोगो को पता है लेकिन फिर भी apple ios के बारे में 80 फीसदी लोगो को नही पता है और बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें ये नह पता की Apple ios Vs android में क्या अंतर है. अगर हमें smartphone खरीदना हो तो हमें कौन सा os वाला phone लेना चाहिए android या apple ios who is the best दोनों में सबसे बेहतरीन कौन है ओर हमें कौन सा smartphone खरीदना चाहिए.

Apple ios Vs android ios ये दोनों एक opreting system है जो smartphone में इस्तेमाल की जाती है अगर हमें एक smartphone खरीदना होता है तो हम क्या देखते है. smartphone का specifications क्या है वह android os पे काम करने वाला smartphone है या Apple ios का smartphone है. और आखरी में Apple और android को आपस में compare करते है और फ़ोन के खरीद लेते है. तो चलिए is post में देखे है एंड्राइड और एप्पल में से कौन सा smartphone बेहतर है.

Apple ios Vs android who is the best

Android Apple ios के मुकाबले बेहतर कैसे है

1.Customization

Customization एक ऐसा फीचर है जो प्रत्येक smartphone में होना बहुत ही जरुरी है क्यों की इसी फीचर के माध्यम से हम अपने phone को customize करते है. जैसे Android phone में theme change करने का आप्शन icon change करने का आप्शन play store से Lancher download कर प्रयोग कर सकते है और बहुत सारे फीचर है जो केवल android में ही customize कर सकते है. Apple ios smartphone में भी customize कर सकते है लेकिन इसमें limits होते है उन limits से ज्यादा ios या iphone को cstomize नहीं कर सकते है. Customization के मुकाबले Apple ios Vs android में android सबसे आगे है.

2. Device option

अगर आपको एक smartphone खरीदना है तो android में आपको बहुत सारे आप्शन मिल जायेंगे जो की 3000 से सुरु और 6000 से भी ज्यादा तक के आप्शन मिलते है is लिए android एक आम आदमी के लिए बेहतरीन आप्शन है जो किसी दुकान से या online ले सकते है. लेकिन Apple ios इतने सस्ते में नही मिलते है apple को खरीदना एक आम आदमी के बाद की बात नही है. और एप्पल ios के smartphone की कीमत बहुत ही ज्यादा होता है. इस लिए android phone एक मात्र आप्शन है जो बहुत की सस्ते में मिल जाता है. ये फ़ोन सस्ते is लिए होते है क्यों की android phone बनाने वाली बहुत सारी कंपनिया है जो google के द्वारा बनाये गये os android का इस्तेमाल करती है और android free में मिल जाता है. इस लिए android एक बजट फ़ोन कहलाता है.

3. File and Data sharing

अगर आपके पास एक android phone है और इस्तेमाल करते है तो आप file sharing के बारे जानते होंगे. जैसे shareit का इस्तेमाल Bluetooth का इस्तेमाल इत्यादि files को शेयर करने के लिए करते है. ये सभी feature apple में तो होता है लेकिन एंड्राइड के मुकाबले apple में कोई अलग से customize नहीं कर सकते है. अगर आप चाहते है अपने apple os के file को एंड्राइड फ़ोन में शेयर करना तो इसमें आपको परेशानी हो सकती है. क्यों की apple के phone में सभी app काम नही करते जो एंड्राइड में काम करते है. ऐसे बहुत ही कम software मिलेंगे जो एंड्राइड और apple os में common हो.

4.Multitasking (Split screen)

ये android का सबसे बेहतरीन फीचर में से एक है. लेकिन ये सभी एंड्राइड फ़ोन (सस्ते) फ़ोन के उपलब्ध नही है. यह एंड्राइड का एक्स्ट्रा फीचर है जो apple में नहीं है. Multitasking (Split screen) इस फीचर का इस्तेमाल करके के साथ में दो या दो से अधिक एप्लीकेशन को एक साथ एक screen में देख सकते है और उसका इस्तेमाल भी कर सकते है. जैसे – म्यूजिक सुनना, कॉल पे बात करना, मेसेज करना इन सभी फीचर को एक साथ में access करना और run करना multitasking का परिभासा है ये केवल android का फीचर में आते है. Apple os में ये काम नही कर सकते है. Apple ios Vs android में android multitasking में आगे है.

5.Design / Model

अगर आप फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो आपको इस बात जी जानकारी जरुर होगी और आपने लाखो बार सुना होगा आज android फ़ोन लेना है या कल एक एंड्राइड फ़ोन लेना है. एंड्राइड आपको एक बात बता दू की एंड्राइड का कोई Model नहीं होता है इसे बहुत से कंपनिया अपने smartphone में अन्दर android का os को install करके मार्केट में बेचती है. smartphone बनाए वाली अनेको कंपनिया है जो smartphone बनाती है और उनके अन्दर android का os डाल कर बेचती है. और Apple में ऐसा कुछ नहीं होता है क्यों की apple खुद का अपना os बनाता है और अपने phone के अन्दर इनस्टॉल करता है. और Apple के os free में नही मिलते है. इस लिए कोई भी कंपनी apple के os का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

Apple ios android के मुकाबले बेहतर कैसे है

1. Hardware and Software

Android के मुकाबले apple इस लिए आगे है क्यों की वह अपना Hardware and Software खुद से त्यार करता है क्यों की apple के जितने भी product जैसे iphone हो या os (opreting system) खुद से ही त्यार करता है. अप्पने में जितने भी Hardware लगे है या जितने भी software का इस्तेमाल apple करता है उन्हें वो खुद ही बनाता है इस लिए इनके device smooth काम करते है क्यों की ये जो भी software या application को बनाता है वो केवल उन्ही device या smartphone में कर करते है जिनके लिए बनाया गया है. इनके software hardware का कॉम्बिनेशन कुछ इस प्रकार का होता है की उस software को जिस भी device में डाला जाये वो smooth से चले. अगर software और hardware का कॉम्बिनेशन अच्छा होता है तो smartphone का बैटरी भी ज्यादा से ज्यादा चलता है.

Android को Google के बनाया जरुर है लेकिन ये इस लिए apple से पीछे रह जाता है क्यों की android के os को सभी smartphone बनाने वाली कंपनियों ने खरीद लिया है और वह अपने फ़ोन के os को इनस्टॉल करके बेच देती है. जिसे market के Competition बढ़ गया है

2. Software update

Software के update को लेकर apple इस लिए आगे है क्यों की apple के पास खुद के smartphone जिसे iphone कहते है उनके अलग अलग Model है और ये इतने ज्यादा भी नही है जिसे apple भूल जाये apple हमेसा अपना अपना update लाता रहता है. और वह सभी update अलग अलग फ़ोन के इए होता है जिसे iphone 5 के लिए अलग और iphone 6 के लिए अलग update लता है और apple अपने सभी smartphone का update एक साथ ही लाता है. और android भी अपना update लाता रहता है अगर आप google का phone जैसे googe pixel, Nexus जैसे phone का इस्तेमाल करते है तो आपको android का update मिलता रहता है. अगर हम किसी दुसरे कंपनी android smartphone का इस्तेमाल करते है उस phone में update देखने को नहीं मिलता है. इस लिए apple android से आगे है और एंड्राइड पीछे है.

Applications (ios)

जैसे android इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर play store का इस्तेमाल करते है वैसे ही apple के सभी यूजर app store का इस्तेमाल करते है. एंड्राइड में किसी भी प्रकार का सिक्यूरिटी नही मिलती है जैसे Bug रहित application को play store से download होने से रोकना. play store में लाखो ऐसे app मिलेंगे जिसमे अभी भी bug मौजूद है जो हमारे फ़ोन को नुकसान पंहुचा सकते है. लेकिन apple में ऐसा कुछ भी नही है. apple पूरी तरह से सिक्यूरिटी में है. इसमें किसी भी प्रकार का कोई bug नही मिलेंगे.

apple अपना खुद का application त्यार करता है जैसे म्यूजिक प्लेयर itune, camera और भी सभी app खुद से त्यार करता है इस लिए apple android से आगे है.

Quality

Quality में ऐसा कोई भी smartphone नही जो apple को पीछे छोड़ दे या apple को टक्कर दे सकते android os का इस्तेमाल करने वाली सभी कंपनिया अपने phone के अन्दर अलग अलग ब्रांड के hardware और software का इस्तेमाल करती है. लेकिन apple अपने smartphone के लिए सभी hardware खुद ही त्यार करता है और अपने phone में लगाता है इसी लिए apple के smartphone का value बढ़ जाता है. और सायद इसी लिए ये महंगे दामो में बिकते है. और ये इसी लिए android से आगे है

Camera quality Apple ios Vs android

अगर आप apple के camera को android फ़ोन के camera से compare करे तो apple android से हमेसा आगे रहेगा. अगर आप एक smartphone लेते है जिसका camera 16 Mp का है और एक apple का phone है जिसका camera 12Mp का है इन दोनों के camera quality में apple ही आगे रहेगा क्यों की आपने अपना camera खुद से बनाते है. इसी लिए quality में मुकाबले apple को कोई भी os या smartphone नहीं हरा सकता है.

Servicing

इसमें apple सबसे टॉप पे आता है. अगर आप एक android phone का इस्तेमाल करते है तो आपको ये जरुर पता होगा की इसका सर्विस कैसा है. ये निर्भर करता है फ़ोन बनाने वाले कंपनी कैसा सर्विस provide कराती है. अगर कुछ खराबी होता है तो फ़ोन बदला नही जाता है लेकिन अगर apple का phone हो और os या और कुछ ख़राब हो जाये तो सर्विस वाले पहले phone को बनाते है अगर वह बन जाता है तो आपको देते है और यदि नही बनता है तो उसके बदले आपको नया phone देते है. ये सर्विस apple द्वारा अपने ग्राहक को दी जाती है. apple अपना phone बेचने के बाद अपने ग्राहक को कभी नहीं भूलता इस लिए apple android से आगे है.

Wix pricing kya hai what is wix pricing premium सब्सक्रिप्शन की पूरी जानकारी

2

क्या आपके पास एक website है जो wix.com पे हो और आप उसे upgrade करना चाहते हो. तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए और किन-किन बातो का ध्यान देना चाहिए. सबसे पहले wix.com के website पे जाये और wix pricing को देखे ये सभी country के लिए ये अलग अलग होता है. तो चलिए जानते है wix pricing kya hai – what is wix pricing.

अगर आप अभी तक wix.com पे website नहीं banaye है तो आप यहाँ website बना सकते है. पूरी जानकारी के साथ website बनाने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे और एक बार जरुर पढ़े. “Wix.com पे website कैसे banaye पूरी जानकारी हिंदी में “

Wix pricing kya hai – what is Wix pricing.

एक question wix pricing kya hai – ये question उन सभी लोगो के मन में रहता है जो wix.com पे website banaye है और उस website का इस्तेमाल free में करते है. ये वही लोग होते है जो अपना स्टार्टअप कर रहे होते है या फिर उनके पास इतना पैसा नही होता की वह एक अच्छा सा hosting ले सके. लेकिन अगर आप आपका website wix पे है तो आप इसे upgrade करके premium में convert कर सकते है. wix pricing के तहत केवल इंडिया के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लान है जिसका इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते है.

pricing plan (wix)

Wix pricing plan के तहत केवल india के लिए wix के द्वारा बहुत ही बढ़िया और सस्ता लांच किया गया है. इस plan की कीमत केवल INR -29 रूपये है केवल एक महीने के लिए. एक hosting के लिए इतना सस्ता plan कोई भी hosting provider कंपनी नही देती है. इस plan में wix के द्वारा ज्यादा तो नही लेकिन ठीक ठाक फीचर मिल जाते है. is plan के तहत 1 domain ही add कर सकते है जो केवल 1 साल के लिए होता है. plan ख़तम होने के बाद एक बार फिर से renewal करना पड़ेगा.

निचे दिए गये image के जरिये आप देख सकते है wix pricing के बारे जो की other कंपनियों के मुकाबले ज्यादा ही सस्ता है.

Conclusion

मुझे आसा है की मैंने आप लोगो को wix pricing kya ki पूरी जानकारी हिंदी में दी है और मै आशा करता हु आप लोगो को wix.com के pricing के बारे में दिहुई जानकारी समझ आ गया होगा. अगर आपके मन में is post या Article को लेकर कोई doubts हो तो comment करके जरुर बताये. अगर आपको ये post अच्छा लगा हो और कुछ सिखने को मिला हो और आप चाहते है की आपके एक help करने से कोई अपने passion को profit में बदले तो कृपया is post को Social Networks जैसे की Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share करे.

वाई-फ़ाई क्या है और इसका इतिहास What is WiFi in Hindi

6
wifi kya hai

वाई-फ़ाई क्या है (What is WiFi in Hindi) टेक्नोलॉजी के दौर में WiFi इसका इस्तेमाल सभी लोग करते है. फिर भी क्या आपको पता है ये काम कैसे करता है. internet बहुत ही पहले आ गया था लेकिन उस समय इसका इस्तेमाल केवल Cable के जरिये ही कर सकते थे उदाहरण के लिए आप Telephone Booth को देख सकते है पहले काम फ़ोन करने के लिए या internet का इस्तेमाल करने के लिए Cable का इस्तेमाल करना पड़ता था. लेकिन इस Technology के Morden ज़माने में तो Cable का उपयोग तो काफी हद तक कम हो गया है और Cable के जगह हम WiFi जैसे (WLAN) Network का इस्तेमाल हो रहा है. तो क्या आपने कभी ये सोचा है की Cable के बिना internet कैसे काम करता है या फ़ोन call कैसे संभव हो पाया है आज इसी के बारे में जानने वाले है तो चलिए सुरु करते है.

Technology के वजह से ही एक Wire Cable के जगह पे Computer Engineers ने Wireless Network बना डाला जिसे WiFi कहते है और इसका इस्तेमाल हम और आप सभी जगह करते रहते है. तो चलिए जानते है बिस्तार से जानते है वाई-फ़ाई क्या है.

वाई-फ़ाई क्या है (What is WiFi in Hindi)

वाई-फ़ाई क्या है इसे हम अपने आसान भाषा में हम ये कह सकते है की WiFi रेडियो तरंगों की मदद से नेटवर्क और इंटरनेट तक पहुँचने की एक युक्ति (Technology) है. यह वाई-फाई एक्सेस प्वाइंट (WiFi Device) के इर्द-गिर्द मौजूद मोबाइल फोनों को वायरलैस (WiFi) इंटरनेट उपलब्ध कराने का काम करता है इस तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसकी गति (Speed) सामान्य सेवा प्रदाताओं की ओर से दी जाने वाली गति से काफी तेज होती है। यह तकनीक आजकल के नए स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर में आसानी से पाई जाती है. एक
वायरलेस (बेतार WiFi) नेटवर्क बनाने के लिए, एक वायरलेस राउटर की जरूरत पड़ती है।

नोट: WiFi का पूरा नाम (Wireless Fidelity) है जो आज से लगभग 21 साल पहले 1998 में Wi-Fi Alliance नामक Company के द्वारा बनाया गया था.

WiFi Technology कैसे काम करता है

WiFi Technology एक ऐसा टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से हम Wireless Network का इस्तेमाल कर पाते है. चाहे वह Office हो या Railway Station सायद आपने रेलवे स्टेशन पे जरुर ही देखा होगा की बड़े-बड़े Transmitter/Hub/Router लगे होते है जो WiFi Network Create करते है. Transmitter/Hub/Router में लगे Components Radio Waves उत्पन करते है जो एक छोटा सा एरिया को कवर करता है जिसे हम WiFi Zone कहते है.

इस छोटे से एरिया WLAN (Wireless Local Area Network) का रूप ले लेता है इसे वाई-फ़ाई भी कहते है. इस एरिया के अन्दर जितने भी Device जैसे Smartphone, Tablet, Computer, Laptop आते है वह सभी डिवाइस आसानी से वाई-फ़ाई का इस्तेमाल कर सकते है. अगर उन सभी Device के अन्दर WiFi Adapter हो तो.

अगर हमें अपने Smartphone या Laptop में WiFi के द्वारा Internet Access कराना हो तो सबसे पहले हमारे पास एक WiFi Router होना चाहिए Router Hotspot के मदत से Wireless Network बनता है और हम उसका इस्तेमाल अपने Smartphone के WiFi को On करके कर सकते है. और यही प्रोसेस Laptop या Computer में काम करता है.

नोट: कुछ Device ऐसे भी होते है जिनके अन्दर WiFi Adapter नही होता है जैसे – कुछ पुराने कंप्यूटर, डेस्कटॉप इत्यादि इन्हें WiFi Adapter नही होता है. इस स्थिति में एक Wireless Adapter खरीदकर अपने डेस्कटॉप के USB पोर्ट में लगाये इसमें बाद WiFi को connect कर पाएंगे.

WiFi Standards क्या है

वाईफाई के 5 प्रारूप है जो जिन्हें आप निचे table में देख सकते है. और wifi के सभी फीचर इसके अंतर्गत ही आते है तथा ये WiFI Standards Baind कहलाते है.

802.11 Standards
802.11a
802.11b
802.11g
802.11n
wifi kya hai

वाईफाई स्टैंडर्ड्स

802.11 Standards – 802.11 मानक मूल रूप से 1997 में अस्तित्व में आए थे और 1999 में पंजीकृत थे इनका ट्रांसफर दर 1 या 2 एमबीपीएस है.

802.11a – 802.11a मूल 802.11 मानकों के समान है क्योंकि यह डेटा लिंक लेयर प्रोटोकॉल का उपयोग करता है-और फ्रेम 802.11 मानकों में उपयोग किया जाता है। लेकिन बुनियादी 802.11a यह 5 गीगाहर्ट्ज बैंडविड्थ और 54 Mb/s डेटा रेंज का उपयोग करता है। यह एक बहुत प्रभावी है.

802.11b – 802.11 b भी 802.11 मानकों द्वारा परिभाषित मीडिया का उपयोग करता है यह 2000 में देखने में आया था. 802.11b में मॉडुलन तकनीक का सीधा जोड़ 802.11 के समान है इसके अलावा 802.11 b अन्य उत्पादों की घुसपैठ से भी ग्रस्त है 802.11 b को संचालित करने के लिए हमें 2.4 GHz बैंड की आवश्यकता है 802.11b में 2.4 GHz बैंड द्वारा संचालित बहुत सारे डिवाइस जैसे ब्लूटूथ, ओवन, कार्ड कम फोन और मॉनिटर हैं

802.11g – 802.11g को 2003 में 2.4 GHz बैंड के साथ तीसरे मॉड्यूलेशन डिवाइस के रूप में अधिकृत किया गया था यह भौतिक स्तर पर 54Mbit / s के साथ अधिकतम डेटा दर प्रदान करता है 802.11 जी का हार्डवेयर 802.11 बी के साथ पूरी तरह से संगत है। 802.11 जी की सबसे प्रेरणादायक विशेषता गति है इसलिए उपयोगकर्ता इसे तेजी से अपना रहे हैं

802.11n –802.11 मानकों में संशोधन समय बीतने और उपयोगकर्ता या नेटवर्क की आवश्यकता के अनुसार हो रहे हैं। 802.11 मानकों का संशोधन 802.11n है। इसमें कई नए फीचर्स और MIMO हैं लेकिन यह 802.11 मानकों पर आधारित है। 802.11n को 802.11 मानक परिवार में 2009 में अंतिम समर्थन के रूप में मान्यता दी गई।

WiFi के फीचर

Wifi की बहुत सारी विशेषताएं (Advantage) हैं जो इसे और अधिक आसान और सरल वायरलेस नेटवर्क बनाती हैं वायरलेस स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क के रूप में तारों के बिना ईथरनेट का एक संस्करण है वाई-फाई प्रौद्योगिकी का उपयोग डेटा साझाकरण और दो या दो से अधिक उपकरणों के जोड़ने के लिए किया जा सकता है wifi के अंतर्गत इंटरनेट से जुड़ने या नेटवर्क बनाने के लिए तारों की कोई आवश्यकता नहीं है यह IEEE 802.11 पर आधारित wifi नेटवर्क है.

हैं जो इसे और अधिक आसान और सरल वायरलेस नेटवर्क बनाती हैं वायरलेस स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क के रूप में तारों के बिना ईथरनेट का एक संस्करण है वाई-फाई प्रौद्योगिकी का उपयोग डेटा साझाकरण और दो या दो से अधिक उपकरणों के जोड़ने के लिए किया जा सकता है wifi के अंतर्गत इंटरनेट से जुड़ने या नेटवर्क बनाने के लिए तारों की कोई आवश्यकता नहीं है यह IEEE 802.11 पर आधारित wifi नेटवर्क है.

  WiFi नेटवर्किंग की एक नई विशेषता है और इसने नेटवर्किंग के क्षेत्र में एक नई विशेषता ला दी है रेडियो प्रसारण के माध्यम से डेटा प्रसारण समाप्त हो गया है. वाईफाई प्रौद्योगिकी के माध्यम से एक उपयोगकर्ता आसानी से दुनिया भर में साझा करने (जुड़ने) के उद्देश्य से इंटरनेट तक पहुंच प्राप्त कर सकता है।अब किसी भी प्रकार के व्यवसाय में कंप्यूटर नेटवर्क स्थापित करना मुश्किल नहीं है, जैसे कि कंपनियां, कॉफी शॉप,लाइब्रेरी, कैंपस, होटल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, निजी संस्थान आदि, वाई-फाई टेक्नोलॉजी आपको अपने व्यवसाय से अधिक लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाती हैं और सुविधा प्रदान करती हैं.

WiFi Technology आपको दुनिया भर में जोड़ता है और इसकी कोई सीमा नहीं हैअन्य नेटवर्क की तुलना में WiFi टेक्नोलॉजी में खपत की बहुत शक्ति है। आप हाई स्पीड इंटरनेट पा सकते हैं.

Advantage of WiFi

  • वाईफाई के बहुत से एडवांटेज है जैसे कोई भी बढ़ी ही आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर में वाई फाई का इस्तेमाल कर सकता है. उसके लिए बाद wifi के एरिया में रहना होता है.
  • इसका इस्तेमाल हम रेलवे स्टेशन, बस, मॉल, कॉफ़ी शॉप तथा अन्य और स्थानों पर कर सकते है बसर्ते वहा wifi होना चाहिए.
  • आप एक wifi device के अन्दर अनेको device को कनेक्ट कर सकते है और wifi के से connect होने के लिए ज्यादा समय नही लगाता है.
  • अगर आप smartphone का इस्तेमाल करते है तो आपको जरुर ही पता होगा क्यों की wifi के माध्यम से ही हम बड़े से बड़े file को दुसरे smartphone में आसानी से भेज सकते है.

Disadvantage of WiFi

  • सबसे पहला Disadvantage है security को लेकर wifi का सिक्यूरिटी ज्यादा नही है इससे हमें फ़ोन या उस device का डाटा loss होने का डर बना रहता है जिस device में wifi connect हो.
  • इसका एक fix लोकेशन (area) होता है अगर हमारा device उस एरिया के अन्दर हो तो हम wifi का इस्तेमाल कर सकते है अन्यथा नही कर सकते है.
  • इसका Range ज्यादा नही होता है इसी लिए अगर wifi router किसी दुसरे कमरे में हो और हमारा device दसरे कमरे में तो signal low हो जाता है और speed slow हो जाती है.

History of WiFi

WiFi का जन्म 1985 में हुवा था. United State FCC (Federal Communications Commission) ने ऐलान किया की IEEE 802.11 प्रोटोकॉल को बिना लाइसेंस के कोई भी इस्तेमाल कर सकता है और तभी से इसके History का सुरुवात हो गया.

सायद इसके बारे में आपको जानकारी नही होगी की बैंड माइक्रोवेव ओवन जैसे उपकरणों में प्रयोग किया जाने वाला समान है. बैंड को उपयोग में लाने के लिए FCC ने इसका उपयोग अनिवार्य कर दिया था. wifi में इस्तेमाल होने वाले बहुत से बैंड है जिन्हें मैंने ऊपर बता है उसके आप यहाँ भी देख सकते है. 802.11 Standards, 802.11a, 802.11b, 802.11g, 802.11n इन्ही के इन्ही के तहत wifi काम करता है.

Conclusion (अंतिम राय)

वाई-फ़ाई क्या है और इसका इतिहास What is WiFi in Hindi के बारे में दी गयी जानकारी आपको कैसा लगा comment करके जरुर बताये.

मुझे आसा है की मैंने आप लोगो को वाई-फ़ाई क्या है what is wifi की जानकारी हिंदी में दी है और मै आशा करता हु आप लोगो को वाई फाई क्या है की जानकारी समझ आ गया होगा. अगर आपके मन में is Post या Article को लेकर कोई Doubts हो तो Comment करके जरुर बताये. अगर आपको ये Post अच्छा लगा हो और कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया post को Social Networks जैसे की whatsapp, Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share करे.

जिंदगी को हमेसा मुस्कुरा कर गुजारो????????????,
क्युकी आप ये नही जानते की यह कितनी बाकी है|

Presidents Day Washington’s Birthday kab hai or ye kaha manaya jata hai

0
Presidents Day Washington

What is Presidents Day – Presidents Day is an American holiday celebrated Washington’s Birthday It is known as President’s Day. Ye America ke liye ek awkas ka din hota hai.

वॉशिंगटन का जन्मदिन संयुक्त राज्य अमेरिका का संघीय अवकाश है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन के सम्मान में फरवरी के तीसरे सोमवार को मनाया जाता है, जिनका जन्म 22 फरवरी, 1732 को हुआ था।

Presidents Day 2019

राष्ट्रपति दिवस एक अमेरिकी अवकाश है जिसे तीसरे सोमवार को फरवरी में मनाया जाता है; राष्ट्रपति दिवस 2019 सोमवार 18 फरवरी को होता है। मूल रूप से राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन की मान्यता में 1885 में स्थापित किया गया था, यह अवकाश 1971 के यूनिफॉर्म मंडे हॉलिडे एक्ट के हिस्से के रूप में स्थानांतरित होने के बाद राष्ट्रपति दिवस के रूप में लोकप्रिय हो गया, और अधिक तीन-दिवसीय बनाने का प्रयास किया गया। देश के श्रमिकों के लिए सप्ताहांत। जबकि कई राज्यों में अभी भी Presidents Day Washington’s Birthday, अब्राहम लिंकन और अन्य शख्सियतों के जन्मदिन का सम्मान करने वाली व्यक्तिगत छुट्टियां हैं, राष्ट्रपति दिवस को अब सभी अमेरिकी राष्ट्रपतियों, अतीत और वर्तमान को मनाने के लिए एक दिन के रूप में देखा जाता है।

Washington’s Birthday

राष्ट्रपति दिवस की तारीख 1800 में शुरू होती है। 1799 में जॉर्ज वॉशिंगटन की मृत्यु के बाद, उनका 22 फरवरी का जन्मदिन स्मरण का बारहमासी दिन बन गया। उस समय, वाशिंगटन को अमेरिकी इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में सम्मानित किया गया था. उनके जन्म के 1832 वीं शताब्दी के कार्यक्रम और 1848 में वाशिंगटन स्मारक के निर्माण की शुरुआत राष्ट्रीय उत्सव के लिए हुई थी। जबकि वाशिंगटन का जन्मदिन 1800 के दशक के लिए एक अनौपचारिक अवलोकन था, यह 1870 के अंत तक नहीं था कि यह संघीय अवकाश बन गया था।

अर्कांसस के सीनेटर स्टीवन वालेस डोरसी ने सबसे पहले माप का प्रस्ताव रखा था, और 1879 में राष्ट्रपति रदरफोर्ड बी। हेस ने इसे कानून में हस्ताक्षरित किया। छुट्टी शुरू में केवल कोलंबिया जिले में लागू होती थी, लेकिन 1885 में इसे पूरे देश में विस्तारित किया गया था। उस समय, वाशिंगटन का जन्मदिन चार अन्य राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संघीय बैंक छुट्टियों- क्रिसमस डे, नए साल का दिन, जुलाई का चौथा और धन्यवाद ज्ञापन में शामिल हुआ – और यह एक व्यक्तिगत अमेरिकी के जीवन का जश्न मनाने वाला पहला शहर था।

Uniform Monday Holiday Act

वाशिंगटन के जन्मदिन से राष्ट्रपति दिवस तक बदलाव 1960 के दशक के उत्तरार्ध में शुरू हुआ, जब कांग्रेस ने यूनिफ़ॉर्म मंडे हॉलिडे एक्ट के नाम से एक उपाय प्रस्तावित किया। इलिनोइस के सीनेटर रॉबर्ट मैकक्लोरी द्वारा चैंपियन, इस कानून ने विशिष्ट तिथियों से कई संघीय छुट्टियों के उत्सव को पूर्व निर्धारित सोमवार की श्रृंखला में स्थानांतरित करने की मांग की।

लिंकन का जन्मदिन लंबे समय तक इलिनोइस जैसी जगहों पर राजकीय अवकाश रहा था, और कई लोग दो दिनों तक एक साथ रहने का समर्थन करते थे। अमेरिका के दो सबसे प्रसिद्ध राजनेताओं को समान मान्यता देने का तरीका। McClory माप के प्रमुख प्रस्तावकों में से एक था, और उसने अवकाश राष्ट्रपति के दिन का नाम बदलने का विचार भी किया। यह जॉर्ज वॉशिंगटन के गृह राज्य वर्जीनिया के सांसदों के लिए विवाद का बिंदु साबित हुआ और प्रस्ताव अंततः गिरा दिया गया। फिर भी, 1968 में यूनिफॉर्म मंडे हॉलीडे एक्ट का मुख्य अंश पारित हुआ और 1971 में राष्ट्रपति रिचर्ड एम। लिक्सन के एक कार्यकारी आदेश के बाद आधिकारिक रूप से प्रभावी हुआ। तब वाशिंगटन का जन्मदिन 22 फरवरी की निर्धारित तिथि से फरवरी के तीसरे सोमवार तक स्थानांतरित कर दिया गया था।

NOTE : क्या तुम्हें पता था? राष्ट्रपति दिवस कभी किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के वास्तविक जन्मदिन पर नहीं पड़ता है। चार मुख्य कार्यकारी अधिकारियों- जॉर्ज वाशिंगटन, विलियम हेनरी हैरिसन, अब्राहम लिंकन और रोनाल्ड रीगन- का जन्म फरवरी में हुआ था, लेकिन उनके जन्मदिन सभी को या तो बहुत जल्दी या देर से आते हैं, जो कि राष्ट्रपति दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो हमेशा महीने के तीसरे सोमवार को मनाया जाता है।

Presidents Day Celebrations

स्वतंत्रता दिवस की तरह, राष्ट्रपति दिवस को पारंपरिक रूप से देशभक्ति समारोह और स्मरण के समय के रूप में देखा जाता है। वाशिंगटन के जन्मदिन के रूप में अपने मूल अवतार में, छुट्टी ने ग्रेट डिप्रेशन की कठिनाइयों के दौरान विशेष अर्थ प्राप्त किया, जब जॉर्ज वॉशिंगटन के चित्र अक्सर 22 फरवरी को अखबारों और पत्रिकाओं के पहले पन्नों को पकड़ते थे। 1932 में, बैंगनी को फिर से स्थापित करने के लिए तारीख का उपयोग किया गया था हार्ट, एक सैन्य सजावट जो मूल रूप से जॉर्ज वॉशिंगटन द्वारा सशस्त्र बलों में सेवा करते समय मारे गए या घायल हुए सैनिकों को सम्मानित करने के लिए बनाई गई थी।

देशभक्त समूहों और अमेरिका के बॉय स्काउट्स ने भी दिन मनाया, और 1938 में वाशिंगटन के सम्मान में कुछ 5,000 लोगों ने न्यूयॉर्क शहर के सेंट पैट्रिक कैथेड्रल में सामूहिक रूप से भाग लिया। अपने आधुनिक रूप में, राष्ट्रपति दिवस का उपयोग कई देशभक्त और ऐतिहासिक समूहों द्वारा समारोह, पुर्नजन्म और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की तारीख के रूप में किया जाता है। कई राज्यों को यह भी आवश्यकता होती है कि उनके पब्लिक स्कूल राष्ट्रपति दिवस तक छात्रों को राष्ट्रपति की उपलब्धियों के बारे में पढ़ाते हैं, जो अक्सर वाशिंगटन और लिंकन के जीवन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए खर्च करते हैं।

Conclusion

मुझे आसा है की मैंने आप लोगो को Presidents Day, Washington’s Birthday पूरी जानकारी हिंदी में दी है और मै आशा करता हु आप लोगो को Presidents Day और
Washington’s Birthday के बारे में दिहुई जानकारी समझ आ गया होगा. अगर आपके मन में is post या Article को लेकर कोई doubts हो तो comment करके जरुर बताये. अगर आपको ये post अच्छा लगा हो और कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया is post को Social Networks जैसे की Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share करे.

Netflix kya hai ? Netflix काम कैसे करता है what is Netflix पूरी जानकारी हिंदी में

4
netflix kya hai

Netflix का नाम तो आपने जरुर ही सुना होगा. Netflix kya hai अगर आप अपना ज्यादातर टाइम internet पर व्यतीत करते है और म्यूजिक तथा विडियो देखना पसंद करते है तो आपके लिए Netflix एक बढ़िया platform साबित हो सकता है.

आज के इस time में अधिकतर लोग अपने smartphone और laptop में मूवी देखना पसंद करते है. उनके लिए Netflix एक आसन और बढ़िया तरीका है . तो आज आप इस post के माध्यम से Netflix के बारे पूरी जानकारी ले. Netflix kya hai, ये काम कैसे करता है, इसका इस्तेमाल हम कैसे कर सकते है.

Netflix Kya Hai

netflix kya hai

यह एक अमेरिकी कंपनी है जो internet के माध्यम से लोगो को मडिया (Media) उपलब्ध कराती है.  यह भारत, ऑस्ट्रेलिया न्यू ज़ीलैंड, दक्षिण अमेरिका, जापान, उत्तर अमेरिका, और यूरोप के कुछ भाग जैसे
डेनमार्क, फ़्रांस, जर्मनी, नेथरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड, स्विट्ज़रलैंड, ऑस्ट्रीया, बेल्जियम, लक्ज़ेम्बर्ग, आयरलैंड
, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड में उपलब्ध है.

Note – चीन, सीरिया, उत्तर कोरिया और क्रीमिया को छोड़कर लगभग दुनिया भर में उपलब्ध है.

यह अमेरिका में डीवीडी (digital versatile disc) के माध्यम से अपने service(फिल्मों और टेलीविजन कार्यक्रमों)      को  पहुचाता है. इसका निर्माण 1997 में केलिफोर्निया में किया गया था लेकिन ये public नहीं था इसका उपयोग सभी लोग नहीं कर सकते थे.

इसकी public service 1999 में सुरु की गई और तब से अब तक लगातार अपने service को लोगो तक उनके smartphone और pc के माध्यम से पंहुचा रहा है.

Netflix के founders

नेटफ्लिक्स की स्थापना 1997 को मार्क रैंडोल्फ और रीड हसटिंग्स के द्वारा स्कॉट वेली, केलिफोर्निया में की गई थी. Netflix कंपनी के नीदरलैंड, ब्राजील, भारत, जापान और दक्षिण कोरिया में भी कार्यालय हैं. जहा से ये अपने service को लोगो तक पहुचाते है.

Netflix का इस्तेमाल कैसे करे

Netflix का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसके official website पे जाना होगा और Join Free पे क्लिक करे और step को follow करे.

फ्री में Netflix का उपयोग नहीं कर सकते है. इसको use करने के लिए हमें नेटफ्लिक्स के द्वारा दिए किसी plan में से किसी एक लो select कर हम इसका लाभ ले सकते है.

इनके तिन plan है Basic, Standard और Premium Netflix service को सुरु करने के लिए तीनो में से किसी एक को सब्सक्राइब करके फिल्मों और टेलीविजन कार्यक्रमों का आनंद ले सकते है.

Netflix plan

Feature

HD available

Ultra HD available

Screens you can watch on at the same time

Watch on your laptop, TV, phone and tablet

Unlimited films and TV programmes

Cancel at any time

First month free

Basic

1

Standard

2

Premium

4

किसी एक plan को select करे और Continue के बटन पे क्लिक करे. और अपना Email और password डाले और continue पे क्लिक करे. अब आपसे payment करने के लिए कहा जायेगा. netflix kya hai

पेमेंट करने के लिए credit या debit कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जायेगा. और न ही किसी प्रकार का कोई टेक्स्ट. पेमेंट करने के बाद आपके द्वारा select किया हुवा

सब्सक्रिप्शन सुरु हो जायेगा एक महीने के सब्सक्रिप्शन में आपको दो महीने मिलेंगे क्युकी एक महीने की लिए Netfilx आपको free subscription देता है.

Netflix android

Netflix को आप अपने smartphone में भी देख सकते है उसके लिए आप Netflix का android app को डाउनलोड करे और उसमे उसी email से login करे जिसे आप netfilx पे account बनाये है.

अब आप आसानी से netflix के सभी services का लाभ ले सकते है. netflix kya hai 

किसी भी प्रकार से सवाल या सुझाव के लिए comment जरुर करे. पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद.

Android kya hai और एंड्राइड का इतिहास what is android in hindi

0

Technology के दुनिया में smartphone एक आम आदमी की जरुरत बन गया है. जिसको देखे उसी के हाथ में android फ़ोन है. आज के इस समय में कुछ हो या ना हो लेकिन एक smartphone (android phone) तो होने चाहिए. क्या आपको पता है Android kya hai.  Android version क्या है. चलिए हिंदी में जानते है

Android kya hai

अगर आप smartphone का use करते है तो आपको एंड्राइड के बारे जानकारी जरुर होगी की Android kya hai, इसकी सुरुवात कैसे हुई. तो चलिए इसे एंड्राइड के बारे में विस्तार से जानते है. Android यह एक प्रकार का Opreting system (OS) है. जो लाइनक्स कर्नेल पर आधारित है तथा इसे multitasking opreting system भी कहा जाता है

Android को सबसे पहले अक्टूबर 2003 में अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य के पालो आल्टो नामक नगर में एंडी रूबीन तथा रिच माइनर ने मिलकर एन्ड्रॉयड इनकार्पोरेशन की स्थापना की। कुछ दिन बाद 2005 में गूगल द्वारा इसे खरीद लिया गया और तब से ही गूगल के देख रेख में आज भी एंड्राइड के काम चल रहे है

Android का उपयोग

आज के इस टाइम में एंड्राइड लगभग 90% टचस्क्रीन मोबाइल को कवर किया हुवा है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है की एंड्राइड का मार्किट कितना ज्यादा है. तो चलिए जानते है Android kya hai से जुडी सभी बाते हिंदी में.

एंड्राइड का उपयोग सबसे ज्यादा smartphone में क्या जा रहा है अगर आपके पास एक टच स्क्रीन फ़ोन है तो वह एक एंड्राइड फ़ोन ही है. क्यों की 90% टच स्क्रीन फ़ोन में एंड्राइड android का इस्तेमाल हो रहा है. अब कार, टीवी, कलाई घड़ियों, नोटबुक, गेमिंग कन्सोल, डिजिटल कैमरा, आदि में भी एन्ड्रॉयड (ओएस) का उपयोग हो रहा है. जिनके कारण एन्ड्रॉयड वर्तमान समय में सर्वाधिक उपयोग होने वाला OS बन गया है.

android kya hai
android kya hai

Smartphone

एंड्राइड का सबसे बड़ा और सबसे पहला उदाहरण है android phone सबसे पहले एंड्राइड को टच स्क्रीन smartphone के अन्दर OS opreting system के रूप में किया गया था तभी से आज तक लगभग सभी smartphone के अन्दर android को दिया जाता है . ये आज के समय का सबसे बड़ा OS बन चूका है.

TV (टीवी)

TV – आज के इस टेक्नोलॉजी के ज़माने में पुराने टीवी को हटा कर स्मार्ट टीवी को लाया जा रहा है. जो android है टीवी में एंड्राइड OS डालने से टीवी पूरी तरह से बदल जाता है एंड्राइड के इस्तेमाल से टीवी के अन्दर हम Youtube, Google, Facebook जैसे अन्य वेबसाइट को अपने टीवी में ओपन कर सकते है.

Smart watch (घडी)

आज के इस टाइम बहुत सारी कंपनिया स्मार्ट घडी बना रही है. पहले जो घडी बनते थे उनमे स्मार्ट नाम को कोई टेक्नोलॉजी नहीं लगाई जाती थी जैसे जीपीएस (GPS – Global Positioning System) सेहत के लिए फिटनेस सेंसर जैसी ढेरो टेक्नोलॉजी स्मार्ट घडी के अन्दर लगाए जा रहे है. और सब एंड्राइड (Android) के वजह से ही मुंकिन हो पाया है.

कार (स्वचालित कार – Automated car)

क्या आप कभी स्वचालित कार देखे है. या फिर कोई भी कार जिसमे स्मार्ट डिस्प्ले (smart display) हो जिसकी सहायता से म्यूजिक सुनते है या विडियो देखते है या फिर कही अंजान जगह पे जाना होता है उस टाइम कार के अन्दर दिए टच स्क्रीन में लोकेशन (Location) डालते है. और आसानी से अपने लोकेशन तक पहुच जाते है – ये सभी android के वजह से ही संभव हो पाया है. कार के अन्दर दिया गया display एक android system होता है.

डिजिटल कैमरा

क्या आपने कभी डिजिटल camera कही देखा है ? अगर पुराने वाले camera को नये वाले से compare करे तो बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है. पहले वाले सभी कैमरे बटन पे आधारित थे लेकिन अभी के camera में बटन बहुत ही काम दिए है. उसके आलावा एक टच स्क्रीन दिया गया है जिसके माध्यम से कैमरे हो control कर सकते है. ये android OS पे काम करते है.

Android version

एंड्राइड को हम अलग-अलग नाम (version) से जानते है. जैसे अगर हमें एक फ़ोन खरीदना है तो हम सबसे पहले उसका एंड्राइड version के बारे में जानते है की ये किस version पे काम करता है. और ये जानने बाद उसके फीचर के बारे में अंदाजा लगा लेते है. अगर latest version है तो ज्यादा फीचर और old version है तो कम फीचर.

तो चलिए एंड्राइड version के बारे में जानते है. एंड्राइड लांच होने से लेकर अब तक का सभी version और उनको लांच करने का तारीख कुछ इस प्रकार है

Android kya hai or uske version

Android 1.0 – UnnamedSeptember 23, 2008
Android 1.5 – Cupcake April 27, 2009
Android 1.6 – Donut September 15, 2009
Android 2.0 – Eclair October 26, 2009
Android 2.2 – Froyo May 20, 2010
Android 2.3 – Gingerbread
December 6, 2010
Android 3 – Honeycomb February 22, 2011
Android 4 –  Ice Cream Sandwich October 18, 2011
Android 4.1 – Jelly Bean July 9, 2012
Android 4.4 – KitKat October 31, 2013
Android 5 – Lollipop November 12, 2014
Android 6 – Marshmallow October 5, 2015
Android 7 – Nougat  August 22, 2016
Android 8 – Oreo August 21, 2017
Android 9 – Pie August 6, 2018

एंड्राइड के बारे इतना सब जानने के बाद आपके मन के एक सवाल जरुर आ रहा होगा की ये सभी नाम चॉकलेट के क्यों है ? इसका जवाब तो केवल गूगल के पास है. ऐसा भी हो सकता है एंड्राइड बनाने वाले को चॉकलेट ज्यादा पसंद हो. ????????????

आज इस लेख में हमने जाना की android kya hai तथा एंड्राइड का इतिहास क्या है. अगर इस लेख android kya hai से कुछ सिखने का मौका मिला हो तो इसे पाने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए कमेंट (Comment ) जरुर करे.