Skip to content

Google map me location kaise dale Apne dukan shop ka location kaise add kare

Google Map के बारे में

Kya aap Google map ke bare me jante hai. Google map का काम क्या होता है, Google Map में अपने घर का location कैसे डाले. पूरी जानकारी हिंदी में.

Google map – ये वही map है जो सभी लोगो को रास्ता बता है. 😆  😆  😆 google map गूगल का एक free सीर्विस है जिसके माध्यम से हम बिना किसी के सहायता लिए आसानी से कही भी जा सकते है.

हमें कहाँ जाना है, ATM कहा है, बैंक कहा है, पेट्रोल पंप कहा है, इत्यादि की पूरी जानकारी google map पर है. और जानकारी map वाले नहीं डालते है ये सभी जानकारी हमें डालनी पड़ती है.

जैसे – अगर हम पेट्रोल पंप का बिज़नस start करते है और google map पे उसकी जानकारी डाल देते है तो कोई भी बहरी कस्टमर आसानी से map की मदत से आ सकता है.

इसे भी पढ़े 

Google map में location कैसे डाले

google maps

इस process को आप अपने smartphone या desktop से भी कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले अपने browser में maps.google.com करे. Map ओपन होने के बाद आप उस location को ढूढे

जिसे map में add करना है. चाहे वो location आपके घर का हो या दुकान का | जो location add करने है वह tap करे या क्लिक करे. उसके बाद निचे दिख रहे बॉक्स में दिए गए नंबर पे क्लिक करे.

अब एक sidebar ओपन होगा location add करने के लिए Add a missing place का option होगा उस पे क्लिक करे और map द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे.

जैसे आपका नाम या दुकान का नाम जो add करना चाहते हो, और category select करे अपन address डाले जहा का address कोई google map पे search करेगा. अगर किसी बिज़नस के को add कर रहे है.

तो और भी feature मिलते है जैसे मोबाइल नंबर डाल सकते है, website को डाल सकते है, ओपनिंग time

Note – map में location add करने में अगर कोई प्रोब्लम आ रही हो तो निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे.

अन्य किसी प्रकार के सवाल के लिए comment जरुर करे.

4 thoughts on “Google map me location kaise dale Apne dukan shop ka location kaise add kare”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *