Skip to content

UAN Number क्या है | UAN Number activate कैसे करें 2021

UAN Number क्या है – UAN Number (Universal Account Number) अगर हम किसी कंपनी के कर्मचारी या वर्कर है तो हमें UAN Number के बारे में जानकारी जरुर होगा, बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें UAN Number के बारे में कोई जानकारी नहीं है की UAN Number क्या है तथा UAN Number Activate कैसे करते है.

आज के इस लेख (आर्टिकल) में हम जानेंगे की UAN Number क्या है तथा UAN Number Activate कैसे करते है.

UAN Number क्या है

UAN Number क्या है
UAN Number क्या है

UAN Number (Universal Account Number) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यह एक 12 अंकों की संख्या है जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ (EPFO) के प्रत्येक सदस्य को प्रदान की जाती है, जिसके माध्यम से वह अपने पीएफ PF खातों में फण्ड जमा कर सकता है.

यह संख्या भारत सरकार के तहत रोजगार और श्रम मंत्रालय द्वारा जारी की जाती है. अगर कोई ये पूछे की यूएएन UAN Number क्या है तो हम उसे आसान शब्दों में ये कह सकते है की, UAN Number इंडिया श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई गई है जो EPFO (Employee Provident Fund Organization) का एक हिस्सा है.

इसे भी पढ़े :-

UAN Number के फायदे

UAN Number के फायदे – पहले कर्मचारियो को नौकरी बदलने पर PF का पैसा ट्रान्सफर कराने में बड़े कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. पुराना और नया PF अकाउंट एक ही व्यक्ति के है इसे प्रमाणित करने में काफी वक्त लग जाता था.

EPFO ने कर्मचारियो को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए Universal Account Number यानि UAN Number का सुरुवात किया. Universal Account Number आने के बाद कर्मचारियो को अपना PF अकाउंट ट्रान्सफर या फण्ड ट्रान्सफर करना काफी आसान हो फाया है.

Universal Account Number में 12 अंको का स्थाई अकाउंट नंबर होता है जो पहली नौकरी से लेकर आगे तक की सभी नौकरियों यानि रिटायरमेंट तक एक ही रहता है. जब हम पहली नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी ज्वाइन करते है.

तब एक नया PF अकाउंट (Member ID) मिलता है जिसे Universal Account Number के साथ जोड़ दिया जाता है जिसकी मदत से सभी PF Member ID को एक साथ मैनेज कर सकते है

UAN Number activate कैसे करें

सबसे पहले हमारे पास UAN Number होना चाहिए जिसे हम Activate करना चाहते है, उसके बाद हमें google या किसी ब्राउज़र में UAN Number लिख कर सर्च करना है सबसे पहली website Unified Portal पे क्लिक करें.

अगर आपके स्मार्टफोन में Barcode स्कैनर या स्कैनर है तो आप इस barcode को अपने फ़ोन से स्कैन करके भी website को डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन पे open कर सकते है.

अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, इंडिया श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट खुलेगी जिसे निचे फोटो में माध्यम से देख सकते है.

Step 1 – अब साइड में दिख रहे Important Links के निचे Activate UAN के बटन पे क्लिक करे.

uan number kya hai
UAN number क्या है

Activate UAN पे क्लिक करने के बाद एक दूसरा पेज खुलेगा जो कुछ इस प्रकार दीखता है निचे दिए फोटो में देख सकते है.

Step 2 – अब हमें अपना UAN भरना है जो 12 अंको का होना चाहिए, उसके बाद अपना नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, और आखरी में कैप्चा Captcha भरना है और फिर Get Authorizatin Pin पे क्लिक करना है.

UAN number क्या है
UAN number क्या है

Step 3 – अब हमारे UAN की के साथ लिंक नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, ईमेल पता दिखेगा जिससे हम यह पता कर सकते है की यह UAN हमारा है,

इसके बाद UAN के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे Enter OTP के सामने वाले BOX में भरना है और Validate OTP and Activate UAN पे क्लिक करना है.

uan kya hai
UAN क्या है

अब हमारा UAN का डैशबोर्ड खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार से दीखता है, निचे दिए फोटो में देख सकते है यहाँ Member Profile में हम अपना डिटेल देख सकते है जैसे –

  • UAN –
  • Name
  • Birth Date
  • Gender
  • AADHAAR
  • PAN
  • Bank Acount No.
  • Mobile No.
  • E-mail

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने ये जाना जो UAN Number क्या है या UAN क्या है तथा ये UAN Activate कैसे करते है. उम्मीद करता हु की ये जानकारी आपको समझ जरुर आया होगा अगर आपको इस लेख से कुछ नया सिखने को मिला तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

इस लेख को लेकरआपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो हमें comment करके जरुर बताये. आपके एक कमेंट से हमें कुछ नया सिखने का मौका मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *