Home Blog Page 9

Antivirus kya hai – Laptop ka Antivirus khatam hone par kya kare हिंदी में

0
Antivirus kya hai

आपको पता है Antivirus क्या है (what is Antivirus) Antivirus काम कैसे करता है अगर आप smartphone या computer system का इस्तेमाल करते है या नहीं करते तब भी आप Antivirus का नाम तो लाखो बार सुना होगा.

अगर आपके पास computer system होगा तो ये आपके साथ कभी न कभी जरुर हुवा होगा. आचानक computer के files का delete होना, computer के में उपस्थित फाइलो का open न होना, computer हा slow चलना ये सभी लक्षण वायरस (virus) का होता है.

और ये आपके गलतियों के वजह से होता है, जब भी आप अपने laptop या computer में pendrive या किसी प्रकार का memory कार्ड को computer में लगते है तो उन्ही में माध्यम से वायरस system के अन्दर आ जाते है.और इसी लिए आपके computer के windows corrupt हो जाता है.

क्या आप कभी भी इसके बारे में जानने की कोसिस किये है Antivirus के अन्दर क्या होता है. इसे हमें खरीदना क्यों पड़ता है ये free में क्यों नहीं मिलता सभी जानकारी हिंदी में जानते है.

Antivirus kya hai

Antivirus क्या है (What is Antivirus)

इसे थोडा हिंदी में समझ लेते है जिस प्रकार किसी बीमारी को ठीक करने के लिए दवा की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार आपने computer या laptop के लिए Antivirus की जरूरत होती है.

Antivirus एक प्रकार का program code है और इस code (Antivirus) का काम होता है आपके computer system में उपस्थित सभी वायरस को मारना या delete करना Antivirus कहलाता है. ये आपके computer में उपस्थित Malware, Worms, Trojan जैसी खतरनाक वायरस को computer से बाहर निकालने में Antivirus का काम होता है.

बहुत सी कंपनिया जैसे Kaspersky, Symantec (Norton), ESET, AVG, McAfee, BitDefender, Quick Heal  Antivirus को बनाती है और मार्केट में बेचती है जिसे हम खरीदकर हम अपने computer install कर सकते है.

और ये सभी Antivirus system start होने के साथ background में सुरु होता है और system बंद होने तक चलता रहता है.

Antivirus का इस्तेमाल कैसे करे

एंटीवायरस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप एक Antivirus को ख़रीदे इस process को आप online या offline कर सकते है. Antivirus को laptop या computer में डाले और install करे.

Noteसभी Antivirus का licence key अलग अलग होता है इसका उपयोग install करते समय  वेरीफाई करने के लिए किया जाता है.

सभी antivirus अलग अलग feature provide कराते है, जैसे किसी के पास scaning feature ज्यादा होते है उन्हें ज्यादा cost भी देना पड़ता है.

एंटीवायरस को खरीदने के बाद अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पे उसको अपलोड करे, और इनस्टॉल करे और साथ में दिए गये एंटीवायरस में एक लाइसेंस key को install होने के बाद इन्टरनेट के माध्यम से verify करे. जैसे ही verify हो जाता है उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

Note : Antivirus को प्रत्येक सप्ताह में एक बार update आवस्य करे. ऐसा करने से लैपटॉप सिस्टम में virus आने का खतरा नहीं रहता है.

सप्ताह में एक बार full scan आवस्य करे, किसी भी memory card को ओपन करने से पहले उसे scan कर ले. क्यों की memory card के माध्यम से virus आने का खतरा ज्यादा रहता है.

Antivirus ख़तम होने पर क्या करे.

अगर आपके लैपटॉप या सिस्टम का एंटीवायरस खत्म हो गया है तो आप सबसे पहले windows का default एंटीवायरस को एक्टिवेट करे और उसे डिफ़ॉल्ट update करे. ऐसा करने से आपका सिस्टम में virus आने का खतरा नही रहता है.

Windows Defender antivirus जो की विंडोज के साथ फ्री में आता है ये आपके सिस्टम को अधिक समय तक सुरक्षित नहीं रख सकता है. इसके लिए आपको एक paid   एंटीवायरस को अपने सिस्टम में install करे.

Antivirus लेते समय किन – किन बातो का ध्यान रखे

एंटीवायरस लेते समय हमे अपने Recruitment को देखते हुवे लेना चाहिए. जैसे लैपटॉप को किस प्रकार से use में लेने वाले है जैसे- Gaming के लिए या Downloading के लिए या online work के लिए.

अगर downloading को छोड़ कर आप किसी भो काम को करते है तो आपको एक अच्छा सा Antivirus लेना चाहिए जो आपके कंप्यूटर के virus से protect करे.

Antivirus लेते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • एंटीवायरस light weight होना चाहिए
  • Anti Malware प्रोटेक्शन होना चाहिए
  • Anti Ransomeware  प्रोटेक्शन
  • AntiSpyware
  • Antivirus
  • Fairwell
  • Web Filtering
  • USB Gard होना चाहिए

ये सभी feature मिलकर एक अच्छा antivirus बनाते है जो आपके laptop और computer system को virus से बचाते है.

अन्य किसी भी सवाल या सुझाव के लिए comment जरुर करे.

SEO Kya hai ? Search Engine Optimization कैसे कम करता है Website का seo कैसे करे

0
seo kya hai

SEO kya hai

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का website है. या website पे काम करते है तो आप SEO के बारे में जरुर जानते होंगे. आपको पता होगा की SEO kya hai है. ये काम कैसे करता है. SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है.

Website को search engine में rank कराने के लिए हम  किस प्रकार से SEO का use कर सकते है. Search Engine Optimization क्या होता है.

क्या SEO का इस्तेमाल करने से website सच में rank करता है. किसी भी website का seo कैसे करे. SEO का use करके किसी भी website को search engine में कैसे rank करवा सकते है.

Search Engine Optimization काम कैसे करता है

Search Engine Optimization का मतलब होता है किसी भी website या Article को search engine में rank करने का माध्यम. SEO को हम अपने तरीके से भी कर सकते है.

अगर simpal तरीके से समझे तो search engine के Algorithm को समझना SEO कहलाता है.जब हम Google या अन्य किसी search engine में कुछ search करते है. तो रिजल्ट हमें first पेज में जो

Result देखने को मिलते है. उन्हें हम कह सकते है की in website या Article का SEO किया गया है.

seo kya hai

SEO कैसे करे ?

किसी भी website का SEO करने के लिए उस website को पूरी तरह से Optimize करना बहुत ही जरुरी है. क्यों की कोई भी search engine सबसे पहले website का Optimizetion को चेक करता है और use first पोजीशन पे rank करने में मदत करता है.

सबसे पहले website को customize करना, loding time कम करना, website को https में कन्वर्ट करे, keyword का use करे. Article को एक अच्छा title दे in सभी बातो को ध्यान में रख कर हम website का SEO करे.

Google, Bing, Yandex, Baidu Search Engine Optimization कैसे काम करते है

चाहे कोई भी search engine हो लगभग एक ही जैसे काम करते है. अगर किसी भी search engine में website का seo करना है तो उस search engine के Algorithm को समझना पड़ेगा. फिर हम seo कर सकते है.

Google search engine (SEO)

  • सबसे पहले Google Search Console में account बनाये और Article का लिंक publish करे.
  • website को fully customize करे.
  • sitemap बना कर console में submit करे.
  • Backlinks बनाये.

ऐसा करने से google के bots आसानी से आपके website तक आते है और search engine को website की इनफार्मेशन देते है

Bing, Yandex, Baidu ये सही एक search engine है और एक ही जैसे काम करते है. सबी search engine का एक अपना webmaster tool होता है. उस tool की मदत से हम search engine को अपने पोस्ट या Article के बारे बता सकते है.

Read More 

What is Nox player ? How to download Nox player 6 and run android apps

0
nox player kya hai

Nox player kya hai, Nox player kam kaise karta hai, Nox player 6 ko download kaise kare , Nox me android applaction kaise install kare. whai is nox player.

What is Nox player

अगर आप laptop या computer को इस्तेमाल में लेते है तो सायद आपने Nox का नाम जरुर सुना होगा. अगर आप computer का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा की computer में केवल windows के software use कर सकते है.

Nox player / Nox player 6

Nox player एक प्रकार का android player है जिसे हम किसी भी laptop या computer system में install करके कैसा भी android app आसानी से use कर सकते है. जिसे use करना बहुत ही simpal और आसान है.

ये एक प्रकार का एमुलेटर है जो आसानी से एक laptop में multiple android एमुलेटर को चला सकता है. Nox player को use करके एक साथ अनेको android app एक laptop में एक साथ use कर सकते है.

अब आप आसानी से laptop में android app चला पाएंगे. games खेलने के लिए grafic card का use करे.

अगर install करने या Nox player को use करने किसी भी प्रकार की समस्या आये तो comment जरुर करे.

Google map me location kaise dale Apne dukan shop ka location kaise add kare

4
google maps

Google Map के बारे में

Kya aap Google map ke bare me jante hai. Google map का काम क्या होता है, Google Map में अपने घर का location कैसे डाले. पूरी जानकारी हिंदी में.

Google map – ये वही map है जो सभी लोगो को रास्ता बता है. 😆  😆  😆 google map गूगल का एक free सीर्विस है जिसके माध्यम से हम बिना किसी के सहायता लिए आसानी से कही भी जा सकते है.

हमें कहाँ जाना है, ATM कहा है, बैंक कहा है, पेट्रोल पंप कहा है, इत्यादि की पूरी जानकारी google map पर है. और जानकारी map वाले नहीं डालते है ये सभी जानकारी हमें डालनी पड़ती है.

जैसे – अगर हम पेट्रोल पंप का बिज़नस start करते है और google map पे उसकी जानकारी डाल देते है तो कोई भी बहरी कस्टमर आसानी से map की मदत से आ सकता है.

इसे भी पढ़े 

Google map में location कैसे डाले

google maps

इस process को आप अपने smartphone या desktop से भी कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले अपने browser में maps.google.com करे. Map ओपन होने के बाद आप उस location को ढूढे

जिसे map में add करना है. चाहे वो location आपके घर का हो या दुकान का | जो location add करने है वह tap करे या क्लिक करे. उसके बाद निचे दिख रहे बॉक्स में दिए गए नंबर पे क्लिक करे.

अब एक sidebar ओपन होगा location add करने के लिए Add a missing place का option होगा उस पे क्लिक करे और map द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे.

जैसे आपका नाम या दुकान का नाम जो add करना चाहते हो, और category select करे अपन address डाले जहा का address कोई google map पे search करेगा. अगर किसी बिज़नस के को add कर रहे है.

तो और भी feature मिलते है जैसे मोबाइल नंबर डाल सकते है, website को डाल सकते है, ओपनिंग time

Note – map में location add करने में अगर कोई प्रोब्लम आ रही हो तो निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे.

अन्य किसी प्रकार के सवाल के लिए comment जरुर करे.

Google Kya Hai ? क्या है गूगल का इतिहास – हिंदी में

0
google kya hai

Google ka name to lagbhag sabhi ko pata hai. But google kaise kam karta hai Google History kya hai, Google ko kisne banay iske bare sayad kuch logo ko hi pata hoga.

Google Kya Hai (Google History)

google kya hai

एक अमेरीकी बहुरास्ट्रीय सार्वजनिक compnay है. जिसने google search engine, adword और youtube जैसे और भी बहुत सी लोकप्रिय सेवाएँ दी है.

Google की शुरुआत 1996 में एक रिसर्च परियोजना के दौरान स्टैनफोर्ड_विश्वविद्यालय के  पी॰एच॰डी॰ के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के द्वारा किया गया था. सितम्बर 4, 1998 को इसकी अस्थापना की गई . जो की अभी भी दोनो साथ में अपने कंपनी को देख रहे है.

यह बात जानकर सबसे जयादा हैरानी होगी की google का सबसे ज्यादा कमाई विज्ञापन से होता है जो पुरे कमाई का 99% है. google का पहला सार्वजनिक सेवाएँ 19 अगस्त 2004 को प्रारम्भ हुआ था|

जिसमे google search engine सबसे लोकप्रिय सेवाएँ इसका उपयोग पुरे दुनिया में होता है. और इसका काम सिर्फ डेटा का आदान प्रदान करना होता है. इसके माध्यम से हम अपना कोई भी डेटा google के Data center में रख सकते है.

और फिर अपने डेटा को डाउनलोड भी कर सकते है. और इसके लिए हमें google को किसी भी प्रकार का कोई charge नहीं देना पड़ता है.

Google Ki सेवाएँ

google history

Google Search Engine Kam Kaise Karta Hai

जब हम google पर कुछ भी search करते है जैसे google history तो क्या होता है? जब हम search करते है तो हमारा smartphone या system google के डेटा center से connect होता है. और हमारे द्वारा search किया गया डेटा हमें मिल जाता है.

इस process को पूरा करने में केवल कुछ second ही लगते है. Google के पास एक बहुत ही बड़ा डेटा center है जो google अपनी सेवाओं को प्रदान करने के लिए करता है. और यहाँ एक डेटा का 10 copy रखा जाता है.

गूगल विश्वभर में फैले अपने डाटा-केन्द्रों से दस लाख से ज़्यादा सर्वर चलाता है. गूगल का सर्वप्रथम तथा सबसे बड़ा मुख्यालय परिसर माउंटेन व्यू उत्तरी कैलिफोर्निया में में स्थित है. इसका दूसरा नाम गूगलप्लेक्स है.

MEmu emulator क्या है ? What is MEmu emulator and how to install android

6
memu emulator kya hai

MEmu emulator kya hai, What is MEmu emulator और ये काम की करता है. क्या हम MEmu emulator का use करके android game अपने laptop या computer में कैसे खेले. इसे डाउनलोड कैसे करे.

MEmu emulator (android emulator)

memu emulator kya hai

MEmu को 2015 में लांच किया गया था. और tab से लेकर आज तक इसमें किसी भी प्रकार का प्रोब्लम देखने को नहीं मिले अभी तक MEmu के अभी तक 25 million से ज्यादा user है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग एंड्राइड गमे खेलने में करते है.

MEmu system recurment

इसे आप किसी भी laptop या computer system में install कर सकते है उसके लिए किसी भी प्रकार का कोई system Recruitment नहीं है. इसमें जितना ज्यादा storage और processer होगा उतना ही अच्छा काम करेंगा.

Download करने के लिए डाउनलोड के बटन पे क्लिक करे. MEmu के website के माध्यम से लेटेस्ट MEme डाउनलोड करे.

 

Windows kya hai ? What is microsoft windows विंडोज का इतिहास क्या है हिंदी

0

Windows शब्द के बारे में तो आपने लाखो बार सुना होगा, Windows Corrupt हो गया है, Windows install करना है, Windows को कहा से ख़रीदे तो आखिर क्या है ये विंडोज (Windows) आपके computer में ये काम कैसे करती है. तो चलिए जानते है Windows के बारे में – what is WIndows (Windows kya hai) 

विंडोज क्या है (Windows kya hai – What is Windows)

विंडोज (Microsoft windows kya hai) माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा निर्मित (सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम) और ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस की एक श्रृंखला है। इसकी सुरुवात 1985 में की गई थी ये आते ही दुनिया के कंप्यूटर बाजार में हाबी हो गया था. windows को Graphical user interface भी कहते है.

बिल गेट्स ने विंडोज़ के विकास मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब वह माइक्रोसॉफ्ट के उप मुख्य कार्य अधिकारी हैं। microsoft windows का कहना है. की 90% computer बाजार में केवल windows ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग होता है.

तथा ये दुनिया का सबसे लोकप्रिय opreting system बना हुवा है.

विंडोज का इतिहास – History of Windows

Windows की सुरुवात 1985 में किया गया था और तब से अभी तक विंडोज के अनेको version आ चुके है. विंडोज अपने user को सभी update में कुछ न कुछ नया feature जोड़ता रहता है. और सायद इसी लिए ये computer बाजार में सर्वाधिक लोकप्रिय बना हुवा है.

windows kya hai - microsoft windows

सुरुवात में microsoft windows में अपने opreting system को मुख्य रूप से दो हिस्सों में बाँट दिया था. जिसमे पहला MS DOS Family और दूसरा Windows NT. और तब से ही windows एक popular opreting system बन गया.  तो चलिए जानते है windows की अबतक की पूरी history.


विंडोस का इतिहास टेबल (Windows Table)

Windows 1.01 – ये विंडोज का सबसे पहला ऑपरेटिंग system है. इसकी सुरुवात से ही ये विंडोज का उस time का popular opreting बन गया था. और इसके आने से microsoft का बिकास हुवा था. इसे 20 November 1988 को लांच किया गया था.

Name  Release date Release version Editions
Windows 1.01 20 November 1985 1.0 N/A
Windows 1.02 May 1986 1.02 N/A
Windows 1.03 August 1986 1.03 N/A
Windows 1.04 April 1987 1.04 N/A
Windows 2.03 9 December 1987 2.03 N/A
Windows 2.10 27 May 1988 2.10
  • Windows/286
  • Windows/386
Windows 2.11 13 March 1989 2.11
  • Windows/286
  • Windows/386
Windows 3.0 22 May 1990 3.00 N/A
Windows 3.1 April 1992 3.10
  • Windows 3.1
  • Windows for Workgroups 3.1 (October 1992)
Windows NT 3.1 27 July 1993 NT 3.10 Windows NT 3.1
Windows for Workgroups 3.11 November 1993 3.11 N/A
Windows 3.2 22 November 1993 3.2 Simplified Chinese only
Windows NT 3.5 21 September 1994 NT 3.50 Windows NT 3.5 Workstation
Windows NT 3.51 30 May 1995 NT 3.51 Windows NT 3.51 Workstation
Windows 95 24 August 1995 4.00
  • Windows 95
  • Windows 95 SP1 (31 December 1995)
  • Windows 95 OSR1 (14 February 1996)
  • Windows 95 OSR2 (24 August 1996)
  • Windows 95 USB Supplement to OSR2 (27 August 1997)
  • Windows 95 OSR2.1 (27 August 1997)
  • Windows 95 OSR2.5 (26 November 1997)
Windows NT 4.0 24 August 1996 NT 4.0 Windows NT 4.0 Workstation
Windows 98 25 June 1998 4.10
  • Windows 98
  • Windows 98 Second Edition(23 April 1999)
Windows XP 25 October 2001 NT 5.1
  • Windows XP Starter
  • Windows XP Home
  • Windows XP Professional
  • Windows XP 64-bit Edition
  • Windows Fundamentals for Legacy PCs (8 July 2006)

See Windows XP editions

Windows XP Professional x64 25 April 2005 NT 5.2 N/A
Windows Vista 30 January 2007 NT 6.0
  • Windows Vista Starter
  • Windows Vista Home Basic
  • Windows Vista Home Premium
  • Windows Vista Business
  • Windows Vista Enterprise
  • Windows Vista Ultimate

See Windows Vista editions

Windows 7 22 October 2009 NT 6.1
  • Windows 7 Starter
  • Windows 7 Home Basic
  • Windows 7 Home Premium
  • Windows 7 Professional
  • Windows 7 Enterprise
  • Windows 7 Ultimate
  • Windows Thin PC

See Windows 7 editions

Windows 8 26 October 2012 NT 6.2
  • Windows 8
  • Windows 8 Pro
  • Windows 8 Enterprise
  • Windows 8 OEM

See Windows 8 editions

Windows 8.1 17 October 2013 NT 6.3
  • Windows 8.1
  • Windows 8.1 Pro
  • Windows 8.1 Enterprise
  • Windows 8.1 OEM
  • Windows 8.1 with Bing

See Windows 8 editions

Windows 10 29 July 2015 NT 10.0
  • Windows 10 Home
  • Windows 10 Pro
  • Windows 10 Pro Education
  • Windows 10 Enterprise
  • Windows 10 Enterprise LTSB
  • Windows 10 Education
  • Windows 10 IoT Core
  • Windows 10 IoT Enterprise
  • Windows 10 S

See Windows 10 editions

ये Microsoft windows के opreting system है जो, जिसके आप सायद नही जानते होंगे विंडोज के इतने ज्यादा एडिशन आने के बाद भी विंडोज अपने user के लिए एक नया update लेकर आता रहता है. सायद इसी लिए माइक्रोसॉफ्ट सबसे आगे रहता है.

किसी ही प्रकार के सहायता या सुझाव के लिए comment जरुर करे. आप हमसे contact भी कर सकते है.

Google par apna photo kaise dale गूगल में फोटो डालने का आसन तरीका हिंदी में

0
google me apna photo kaise dale

Google par apna photo kaise dale. Yah Question lagbhag ham sabhi ke man me rahta hai.

Or kon nahi chahta ki uska phot google me dikhe. Aise me hame kya karna chahiye ki hamara photo bhi google me dikhe. Or sabhi log use dekh sakte.

Google Par Apna Photo Kaise Dale

Google me koi photo nahi dal sakta. To fir aap ye sochenge ki google me photo aata kaha se hai. To jankari ke liye aapko bata du ki google alag-alag site se data ko collect karta hai Jaise

google me apna photo kaise dale

Website

Google me photo dalne ka sabse best or aasan tarika hai. Website,  iski madat se ham apne photo ko bahut hi aasani google me dekh sakte hai. Iske liye website pe photo ke sath apna name bhi dale.

Free me website banane ke liye Blogger.com ka use kare ye bilkul free hai.

google me photo kaise dale

Facebook

Facebook ke madhyam se bhi ham apne photo ko google ke search image me la sakte hai. Agar aap cahte hai ki aapko photo aapke name se google search me aaye.

To uske liye aap facebook pe ek apne name ka page create karke apna photo upload kar sakte hai.

 Note  Facebook me ek name bahut jayada accounts hoti hai isme time jyada lag sakta hai.

google me photo kaise dale

Youtube

Youtube to sabse badhiya tarika hai apne photo ko google me dalne ke liye iske liye aapko apne name ka ek channel create karna hoga jisme aap kuch video ko upload kare.

or us video ke Thumbnal me apna photo ko dale. Kuch din bad aap apna photo google ke search result me dekh payenge.

google me photo kaise dale

Google +

Google + ek sabse behtarin or aasan tarka hai lekin ise use karne wale kewal kuch % hi hai. Isme aap apne photo ko upload karke bahut hi jaldi google search me apne photo ko la sakte hai.

Other Social Media

Isme sabhi social media sites aayengi jo communication ke liye bana hai. Aap ispe apna photo ko dal sakte hai. Or aapki phot kuch din ke under hi google ke search results me aana suru hojayengi.

MediaFire kya hai iska istemal kaise kare puri jankari hind me!

4
mediafire kya hai

MediaFire Kya Hai

MediaFire – का नाम लगभग आप सभी ने जरुर सुना होगा. की Mediafire kya hai  अगर नहीं सुना तो जानकारी के लिए आपको बता दे की ये एक प्रकार का online storage है. जो free में user को online storage provide कराता है.

इसका सबसे ज्यादा उपयोग online backup लेने के लिए किया जाता है. इसी लिए इसे online backup provider कंपनी भी कहते है. इस service की मदत से user अपने computer का backup online storage में ले सकते है.

MediaFire को October 20, 2006 को सुरु किया गया था. तब से ये online मार्केट में है. इसकी सबसे खास बात तो ये है की हम upload किये हुवे file का link send करके download करा सकते है.

इसके Founder मालिक का नाम Derek Labian, Tom Langridge है. MediaFire का mobile और desktop के लिए software भी आते है. जिन्हें आप कही से अपने smartphone या laptop से access  कर सकते है. MediaFire 3 plans है.

mediafire kya hai

Basic plan 

MediaFire का ये एक free service सेवा है. इसका प्रोयोग हम अपने files, deta इत्यादि को online save करने के लिए कर सकते है. इसमें केवल 10Gb storage उपयोग के लिए मिलते है. अगर आप इसे बढ़ाना चाहते है तो आपको paid service लाइन पड़ेगा.

Pro plan 

MediaFire के इस plan में बेसिक plan के मुकाबले ज्यादा storage मिलते है इसमें 1 TB (1000 GB)  डेटा storage मिलती है. लेकिन ये free में तो बिलकुल नहीं मिलता है इसके लिए MediaFire पे चल रहे ऑफर को देखते हुवे कुछ डोलर ($)paid करने पड़ेंगे

Note – इसमें कोई भी file का size 20 Gb से ज्यादा नही होना चाहिए. अगर आप ज्यादा upload करते है तो upload नही होगा. और ये add free होते है.

Business plan

MediaFire का ये सबसे बड़ा और थोडा महंगा plan है. लेकिन बिज़नस का मतलब होता है कुछ बड़ा इस plan में 1TB से लेकर 100 TB तक का storage select कर सकते है और इसके अनुसार आपसे चार्ज किया जायेगा. इसमें सभी plan से ज्यादा feature है.

MediaFire Ka Account Kaise Banaye

Account बनाए के लिए mediafire के websiteपे जाकर signup के बटन पे क्लिक करे. और basic plan को select करके Get Started पे क्लिक करे और अपना सारा डेटा जैसे Name, email, password को भरे और Cerate Account पे क्लिक करे.

mediafire kya hai

आपके द्वारा दिए गए email में आये हुवे email को वेरीफाई करे करने के बाद आप mediafire को access कर पाएंगे और अपना file इसपे upload कर पाएंगे. इसे अपने दोस्तों के साथ share भी कर सकते है.

किसी भी प्रकार के अन्य जानकारी या सवाल के लिए comment जरुर करे.

MediaFire kya hai